दिल्ली के मौसम में बड़ा अपडेट, अप्रैल की इस तारीख से चल सकती है भीषण लू

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 48 प्रतिशत रहा. दिन में अधिकतम तापमान के 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 1, 2022, 11:33 AM IST
  • शुष्क मौसम के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी बढ़ गई है
  • दिल्ली में तीन से पांच अप्रैल के बीच ‘भीषण लू’ चल सकती है
दिल्ली के मौसम में बड़ा अपडेट, अप्रैल की इस तारीख से चल सकती है भीषण लू

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सुबह दिन की शुरुआत गर्मी के साथ हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 48 प्रतिशत रहा. दिन में अधिकतम तापमान के 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. 

आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय तक शुष्क मौसम के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी बढ़ गई है. दिल्ली में तीन से पांच अप्रैल के बीच ‘भीषण लू’ चल सकती है. 

अबकी बार ज्यादा ही है गर्मी
मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार यानी आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मार्च महीने में अब की बार तापमान 40 डिग्री के पार चला गया था. यह पहली बार हुआ है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व पूर्वी राजस्थान के अधिकांश शहरों में यही हाल था. मौसम वैज्ञानिकों ने इसका कारण पाकिस्तान से आने वाली हवाओं को बताया है. इससे हिमालय की तलहटी से दिल्ली तक मार्च में हीट वेव चली है. 

ये भी पढ़िए- भयानक बदलाव: पहली बार मार्च में हिमालय की तलहटी में चली हीट वेव, पाकिस्तानी हवा जिम्मेदार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़