नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के लिए सप्ताह का आखिरी कारेबारी दिन यानी शुक्रवार का दिन काफी बढ़िया साबित हो सकता है. स्टॉक मार्केट में आज यानी शु्क्रवार को प्री ओपन ट्रेड में काफी शानदार तेजी देखने को मिली. प्री ओपन कारोबार में तेजी के बाद बाजार खुलते ही सुबह के कारोबार में भी अच्छी तेजी देखने को मिली. सुबह के शुरुआती कारोबार में बीएसई और एनएसई दोनों में ही तेजी देखने को मिली.
सुबह तेजी पर खुला शेयर बाजार
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर बीएसई मेन इंडेक्स सेंसेक्स 555.71 प्वाइंट यानी 1 फीसदी की तेजी के साथ 57,427.15 अंक पर कारोबार करता दिखा. इस दौरान सनफार्मा और डा. रेड्डी के शेयरों को छोड़कर सभी शेयरों में तेजी देखने को मिली.
सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर बजाज फिनसव के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. सुबह के शुरुआती कारोबार में बजाज फिनसव के शेयरों में 3.49 फीसदी की तेजी देखने को मिली. बजाज फिनसव के बाद टाटा स्टील के शेयरों में भी 2.49 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
इन शेयरों के अलावा केवल सन फार्मा और डा रेड्डी के शेयर लाल निशान पर कारोबार करता दिखा. सबसे ज्यादा शेयर डा. रेड्डी के शेयरों में 3.95 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. डा. रेड्डी के अलावा सनफार्मा के सेयर 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
एनएसई में भी दिखी तेजी
शुक्रवार को बीएसई के साथ साथ एनएसई में भी काफी बेहतरीन तेजी देखने को मिली. सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर एनएसई का मेन इंडेक्स निफ्टी भी 0.98 फीसदी की तेजी यानी 165.85 प्वाइंट की तेजी से 17,095.45 अंक पर कारोबार कर रहा था.
कल शेयर मार्केट का हाल
कल यानी गुरुवार को भी शेयर मार्केट उछाल के साथ बंद हुआ था. गुरुवार के दिन, कारोबार खत्म होने पर बीएसई मेन इंडेकेस सेंसेक्स 1041.47 अंक यानी 1.87 फीसदी की तेजी के साथ 56,857.79 अंक पर बंद हुआ.
गुरुवार को दिन भर का कारोबार खत्म होने के बाद बीएसई के साथ साथ एनएसई में भी शानदार तेजी देखने को मिली थी. दिन का कारोबार खत्म होने पर एनएसई में 287.80 अंक यानी 1.73 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. गुरुवार को कारोबार खत्म होने के बाद एनएसई का मेन इंडेक्स निफ्टी 16,929.60 अंक पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: पीएम किसान की ई-केवाईसी में बाकी हैं केवल दो दिन, घर बैठे निपटाएं प्रॉसेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.