नई दिल्ली: सर्राफा बाजार में सोने-चांदी (Gold and Silver) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. 8 सितंबर (8 September) को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 106 रुपये चढ़कर 59,295 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 54,314 रुपये हो चुकी है. वहीं, चांदी की कीमत भी बढ़ी है. चांदी 182 रुपये महंगी होकर 71,352 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 7 सितंबर को चांदी की कीमत 71,170 रुपये थी.
सोना दे सकता है 27 फीसदी रिटर्न
माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में फिर से महंगाई का दौर शुरू होने वाला है. शेयर मार्केट में मुनाफा वसूली शुरू हो गई है. यही कारण है कि दो साल बात सोना 27 फीसदी रिटर्न दे सकता है. इसलिए लोग सोने में निवेश करने का प्लान बना चुके हैं. सोने पर पारंपरिक रूप से निवेश किया जाता है. भारत में सोने के लिए लोगों में हमेशा से क्रेज रहा है. साल के अंत तक सोना 65,000 तक पहुंच सकता है. जबकि जून 2025 तक 75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना है. इसीलिए यह सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है.
सिर्फ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
यदि आप सोना खरीदना चाह रहे हैं तो सिर्फ हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें. असली सोना वही है, जिस पर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा होगा. हाल ही में जारी किए गए दिशानिर्देशों के मुताबिक, अप्रैल से सिर्फ 6 संख्या वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग का सोना ही बेचा जाएगा.
ये भी पढ़ें- CBSE का 10वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.