नई दिल्ली: इंडियन रेलवे जल्द ही देश में एक और नई वंदे भारत ट्रेन को चलाने की प्लानिंग कर रही है. यह देश में चलने वाली छठीं वंदेभारत ट्रेन होगी. मीडिया में चल रही खबरों की अगर मानें तो छठीं वंदेभारत ट्रेन विजयवाड़ा से सिकंदराबाद के बीच चलाई जाएगी. इस नई वंदेभारत ट्रेन के चलने से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच दूरी और समय को कम करने में सहायता मिलेगी.
फिलहाल इन पांच रूटों पर चल रही है वंदेभारत
बता दें कि सिकंदराबाद से चलकर विजयवाड़ा को जाने वाली वंदेभारत देश की छठीं वंदेभारत ट्रेन होगी. यह एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है और अबतक देश में 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही हैं. ये नई वंदे भारत 6ठी ट्रेन होगी, जो भारतीय रेलवे के बेड़े में जुड़ने जा रही है. इससे पहले जो ट्रेनें चल रही हैं वो हैं - नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, नई दिल्ली-वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस, नई दिल्ली-चंड़ीगढ़-उना वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-अहमदाबाद-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस और चेन्नई-बैंगलोर-मैसूर वंदेभारत एक्सप्रेस.
कब से शुरू हो सकती है यह ट्रेन
जी बिजनेस हिंदी में छपी खबर के मुताबिक, तेलंगाना के सिकंदराबाद और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के बीच 6ठी वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द शुरू होगी. रिपोर्ट की माने तो नए साल से इसका संचालन शुरू हो जाएगा. हालांकि अभी तक इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की साफ तारीख सामने नहीं आई है. एक बार ट्रैक अपग्रेशन का काम पूरा जाए, उसके बाद रेलवे अधिकारियों की ओर से आधिकारिक तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा.
विशाखापट्टनम तक जाएगी ये ट्रेन
बता दें कि सिकंदराबाद और विजयवाड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की ये 6ठी ट्रेन साउथ सेंट्रल रेलवे की पहली और दक्षिण भारत की दूसरी ट्रेन होगी. नवंबर महीने में दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ था, जो चेन्नई से मैसूर के बीच चलती है. कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि सिकंदराबाद और विजयवाड़ा के बीच चलने वाली ये 6ठी ट्रेन आने वाले समय में विशाखापट्टनम तक चल सकती है. इस रूट का विस्तार फरवरी 2023 में शुरू किया जाएगा. इसके अलावा सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव भारतीय रेलवे के सामने रखा है.
यह भी पढ़ें: आज से शुरू हो रही RBI मॉनिट्री पॉलिसी की मीटिंग, क्या पांचवी बार रेपो रेट में होगा इजाफा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.