Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के भविष्य की है चिंता, तो इस योजना में करें निवेश

Sukanya Samriddhi Account Post Office Scheme ऐसे अभिवावकों के लिए बहुत जरूरी है, जो किसी बच्ची के माता-पिता है. आप अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन स्कीम है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 5, 2021, 12:04 PM IST
  • जानिए कौन कर सकता है इस योजना में निवेश
  • जानिए कितना मिलता है योजना पर रिटर्न
Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के भविष्य की है चिंता, तो इस योजना में करें निवेश

नई दिल्ली: अगर आपके घर में बेटी है, तो आप उसके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार की एक खास निवेश स्कीम सुकन्या समृद्धि स्कीम (Sukanya Samriddhi Scheme) में निवेश कर सकते हैं. इस योजना में निवेश करके आप अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. 

कौन कर सकता है इस योजना में निवेश

अगर आपकी बेटी की उम्र 10  साल से कम है, तो आप इस  सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं. आप इस स्कीम के तहत एक साल में 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. 

कितना मिलता है योजना पर रिटर्न

इस योजना पर रिटर्न को लेकर भारत सरकार (वित्त मंत्रालय) हर तीन महीने में समीक्षा करती है. इस स्कीम पर अभी 7.6 प्रतिशत सालाना दर के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है. 

इस योजना के तहत 50 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको एक बड़ा लाभ यह मिलता है कि आपको निवेश की गई राशि पर कोई टैक्स नहीं अदा करना पड़ता है. 

Sukanya Samriddhi Account को लेकर यह जानना जरूरी है की आप सिर्फ किसी एक बैंक में ही यह खाता खोल सकते हैं. आप बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी Sukanya Samriddhi Account खोल सकते हैं. खाता खोलने के बाद आप 15 साल तक इस योजना के तहत निवेश कर सकते हैं.

कोई भी अभिवावक अधिकतम दो बेटियों के लिए बैंक में Sukanya Samriddhi Account खोल सकता है. 

कब निकाल सकते हैं खाते से पैसे

Sukanya Samriddhi Account से आमतौर पर आप पैसे तभी निकाल सकते हैं, जब आपकी बेटी की उम्र 18 साल हो जाए अथवा वह कम से कम 10वीं पास कर जाए.

आप बेटी की उम्र 21 साल होने के बाद इस खाते को बंद करा सकते हैं, क्योंकि तब तक यह स्कीम मेच्योर हो जाती है. अगर बेटी के अभिवावक की मौत हो जाती है, तो उस स्थिति में भी खाते को बंद किया जा सकता है. 

यह भी पढ़िए: PM Jan Dhan Account: खाताधारकों को मिल रहा 2.30 लाख रुपये का लाभ, जानिए क्या हैं शर्तें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़