नई दिल्लीः Tesla ने सोमवार को जानकारी दी कि उसने Bitcoin में 1.5 डॉलर का निवेश किया है. Elon Musk पिछले दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं, जब उन्होंने Whatsapp के बजाय Signal App को बेहतर बताया था. अब सोमवार शाम जैसे ही Bitcoin में उनकी कंपनी के निवेश की जानकारी सामने आई तो इसने चुटकियों में Bitcoin की कीमतों में इजाफा कर दिया और इसकी कीमतों मे 15 फीसदी की तेजी देखी गई.
अब इसके बाद एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है कि क्या Bitcoin को आगे आने वाले दिनों में मान्यता मिल जाएगी? निवेश बाजार में यह सवाल हर ओर से पूछा जा रहा है.
Tesla स्वीकार करेगी डिजिटल टोकन
दरअसल, सोमवार को ऐसा पहली बार हुआ कि Bitcoin का रेट 44,000 डॉलर से ज्यादा हो गया. यह पहली बार नहीं है जब Elon Musk के महज एक ट्वीट ने शेयरों के दाम बढ़ाए हैं. अभी उन्होंने गुरुवार को लिखा Doge, उनकी यह Tweet क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin से सपोर्ट में था.
मस्क के ट्वीट करने के बाद 24 घंटे के अंदर इस क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin की कीमत 50% से अधिक उछल गई. इस तरह के ट्वीट के जरिए Tesla यह संकेत दे रही है कि वह अपनी कंपनी निर्मित कारों की पेमेंट के लिए डिजिटल टोकन अपनाने को तैयार है. पिछले दिनों टेस्ला ने यह कहा भी है कि अपनी इलेक्ट्रिक कारों के पेमेंट के तौर पर वह डिजिटल टोकन को स्वीकार करना शुरू करेगी.
Cryptocurrency अपनाने को लेकर बन रहा है माहौल
Elon Musk का ट्वीट यह भी संदेश दे रहा है कि क्रिप्टोकरेंसी को दुनिया भर में सपोर्ट मिल रहा है. क्रिप्टोकरेंसी में दिलचस्पी रखने वाले लोग लगातार इसमें निवेश कर रहे हैं. हालांकि पॉलिसी मेकर्स क्रिप्टोकरेंसी की आलोचना भी कर रहे हैं. जी बिजनेस के मुताबिक Tesla के इस इन्वेस्टमेंट से अब आने वाले दिनों में दुनिया के कई देशों में Bitcoin को मान्यता मिल सकती है.
दुनिया में आने वाले दिनों में क्रिप्टोकरेंसी का फैशन बढ़ेगा. भारत समेत कई अन्य देश Bitcoin पर कर विचार कर सकते हैं. Cryptocurrency Investment Strategist भी बताते हैं कि Bitcoin क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में नई क्रांति बनाएगा. 2022 में भी यह नई उछाल लेगा और पहली तिमाही में ही नया ALL Time High सेट कर सकता है.
भारत में Cryptocurrency को लेकर क्या रुख है?
बजट-2021 से पहले कहा गया था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द क्रिप्टो करेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021 भी पेश कर सकती हैं. दरअसल, इस बिल का लक्ष्य RBI द्वारा जारी किए जाने वाले आधिकारिक डिजिटल करेंसी के लिए कानूनी रुपरेखा बनाना है.
इसके भी पहले 25 जनवरी को जारी RBI बुकलेट में कहा गया था कि केंद्रीय बैंक रुपये के डिजिटल संस्करण पर विचार कर रहा है. जल्द ही इस पर फैसला लेगा. ऐसे में यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि भारत का क्रिप्टोकरेंसी को लेकर क्या रुख है, लेकिन यह जरूर लग रहा है कि आने वाले दिन क्रिप्टोकरेंसी चाहने वालों के लिए उम्मीद भरे हो सकते हैं.
यह भी पढ़िएः मोदी सरकार ने लॉच किया नया Messaging App, यहां से करें डाउनलोड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.