नई दिल्ली: सितंबर की पहली ही तारीख से कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जिनका हमारी जेब पर सीधा असर देखने को मिलेगा. इन बड़े बदलावों में टोल, सिलेंडर, किसानों और बैंकिंग से जुड़े बदलाव शामिल हैं. क्योंकि बात हमारे बजट और पैसों से जुड़ी हुई है तो हमारे लिए इन बदलावों से वाकिफ होना जरूरी भी हो जाता है.
महंगा हुआ टोल
सितंबर की पहली तारीख से नोएडा से आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रा करना महंगा हो गया है. दरअसल 1 सितंबर से ही यमुना एक्सप्रेसवे पर लगने वाले टोल टैक्स में की गई बढ़ोतरी प्रभावी हो जाएगी. ग्रेटर नोएडा से आगरा तक सफर करने वाले कार चालकों को अब टोल टैक्स के तौर पर 16.50 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. वहीं बस-ट्रक को 90.75 रुपये और बड़े व्यवसायिक वाहनों को 173.25 रुपये बढ़े हुए टोल के रूप में चुकाने होंगे.
घर खरीदना हो जाएगा महंगा
अगर आप दिल्ली से सटे शहर गाजियाबाद में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. दरअसल सरकार ने गाजियाबाद में सर्किल रेट की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. इसमें 2-4 फीसदी तक का इजाफा किया जाना है. बढ़े हुए रेट आज यानी 1 सितंबर से ही प्रभावी हैं.
इन किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान की अगली किस्त
कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर के शुरुआती दिनों में ही पीएम किसान की 12वीं किस्त किसानों के खाते में क्रेडिट की जा सकती है. लेकिन इसका फायदा केवल उन लोगों को ही मिलेगा जिन्होंने इस योजना में अपनी ई-केवाईसी करा ली है. 31 अगस्त पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख है. ऐसे में जिन भी किसानों ने 31 अगस्त को अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई थी उनको इस किस्त का फायदा नहीं मिलेगी.
LPG सिलेंडर के दाम
LPG गैस सिलेंडर की कीमतों से परेशान जनता को 1 सितंबर की सुबह राहत भरी खबर मिली है. सितंबर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा LPG सिलेंडर के दामों में कटौती देखने को मिली है. बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें तय की जाती हैं.
यहां जानने वाली बात ये है कि सिलेंडर की कीमतों में यह कटौती 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के प्राइस में की गई है. इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट से मिले आंकड़ों के मुताबिक, पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में इस ताजा कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 91.50 रुपये तक सस्ती हो गई है. इससे पहले दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1885 रुपये हो गई है. इससे पहले राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर का प्राइस 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर था.
पंजाब नेशनल बैंक KYC
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को 31 अगस्त तक अपनी केवाईसी को अपडेट कराना है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका खाता ब्लॉक हो जाएगा यानी आपको अपने अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: LPG Price Cut: 139 रुपये तक सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें आज क्या है प्राइस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.