नई दिल्ली: UP Board 10th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर सरिता तिवारी ने 10वीं का नतीजा घोषित किया. हाई स्कूल का परसेंट 88.25 फीसदी है.
हाई स्कूल का नतीजा 88.25 फीसदी
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने परिणाम जारी कर दिया है. हाई स्कूल में 88.25 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजों में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 फीसदी और बालिकाओं का प्रतिशत 91.69, प्रतिशत है.
कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल करके टॉपर बने हैं.
यूपी बोर्ड ने 24 मार्च से 13 अप्रैल तक कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था. कुल 24,25,007 छात्रों ने परीक्षा दिया था.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
आपके मन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि रिजल्ट जारी होने के बाद आप अपना परिणाम कैसे चेक कर सकेंगे? तो इस सवाल का जवाब हम आपको बता देते हैं. आपको बताते हैं कि आप अपना नतीजा कैसे और कहां देख सकते हैं. आपको एक-एक स्टेप समझाते हैं.
सबसे पहले आप यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
इसके बाद होमपेज पर UP Board 10th 12th Result 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा. आप इसके बाद अपनारोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करेंगे और फिर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा. आपके पास डाउनलोड और प्रिंट का विकल्प आ जाएगा.
अगर छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, तो उनके पास दूसरा विकल्प भी होगा. यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बोर्ड कंपार्टमेंट/ स्क्रूटनी/ रीचेकिंग का पेपर आयोजित करता है. छात्र रिजल्ट जारी होने के 10 से 15 दिनों के भीतर यहां आवेदन कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजे आने के बाद बोर्ड द्वारा उन छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री / कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित कराया जाता है, जो परीक्षा पास नहीं करते. इसकी तारीख, समय और प्रक्रिया से जुड़ी सारी जानकारी कुछ ही वक्त में सामने आ जाएगी.
इसे भी पढ़ें- UP Board 10th 12th Result Live Updates: बस थोड़ी देर में आने वाला है यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? जानें हर एक अपडेट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.