नई दिल्ली: UP Board 12th (Inter) Topper 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम जारी कर दिया गया है. बता दें, 24,11,035 परीक्षार्थी इंटरमीडियट यानी कक्षा 12वीं के थे, वहीं 27,81,654 परीक्षार्थी हाई स्कूल के थे. हालांकि इनमें से लगभग 48 लाख छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए. आपको बताते हैं कि आप अपना 12वीं का नतीजा कहां और कैसे देख सकते हैं.
फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप
UP Board 12th Result 2022 जारी हो गया है. फतेहपुर की दिव्यांशी ने कक्षा 12वीं में टॉप किया है. दिव्यांशी को 95.40 फीसदी अंक मिले हैं. उन्होंने 500 में से 477 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं योगेश प्रताप सिंह ने 95 फीसदी अंक हासिल करके अपना दूसरे स्थान पक्का किया है. प्रयागराज की जिया मिश्रा तीसरे स्थान पर हैं.
12वीं के नतीजों में टॉप 5 की सूची में 11 टॉपर्स
फतेहपुर की दिव्यांशी ने 500 में से 477 अंक हासिल करके पहला स्थान प्राप्त किया है
प्रयागराज की अंशिका यादव ने 500 में से 475 अंक हासिल करके दूसरा स्थान प्राप्त किया है
बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह ने 500 में से 475 अंक हासिल करके दूसरा स्थान प्राप्त किया है
फतेहपुर के बालकृष्ण ने 500 में से 471 अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया है
कानपुर नगर के प्रखर पाठक ने 500 में से 470 अंक हासिल करके चौथा स्थान प्राप्त किया है
प्रयागराज की जिया मिश्रा ने 500 में से 470 अंक हासिल करके चौथा स्थान प्राप्त किया है
प्रयागराज की आंचल यादव ने 500 में से 470 अंक हासिल करके चौथा स्थान प्राप्त किया है
बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा ने 500 में से 470 अंक हासिल करके चौथा स्थान प्राप्त किया है
मुरादाबाद के जतिन राय ने 500 में से 469 अंक हासिल करके पांचवां स्थान प्राप्त किया है
लखनऊ की स्वाति गोस्वामी ने 500 में से 469 अंक हासिल करके पांचवां स्थान प्राप्त किया है
सुल्तानपुर की श्रेया सोनी ने 500 में से 469 अंक हासिल करके पांचवां स्थान प्राप्त किया है
10वीं कक्षा में कौन बना टॉपर?
10वीं की परीक्षा में 27 छात्र-छात्राओं ने टॉप 10 में जगह बनाई
कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने प्रथम स्थान हासिल किया
संस्कृति ठाकुर और किरन कुशवाहा दूसरे स्थान पर रहीं
अनिकेत शर्मा तीसरे स्थान पर रहे
पलक अवस्थी और आस्था सिंह चौथे स्थान पर रहीं
एकता वर्मा, अथर्व श्रीवास्तव, नैंसी वर्मा और प्रांशी द्विवेदी 5वे स्थान पर रहें
शीतल वर्मा ने 6ठा स्थान हासिल किया
इषिता वर्मा, कशिश यादव और हर्षिता शर्मा 7वें स्थान पर रहीं
अजय प्रताप सिंह, राज यादव, ओमशी सिंह, अंजलि चौहान और आशुतोष कुमार 8वें स्थान पर रहे
शिवा, अनुप्रिया जैन और रोशनी निषाद 9वें स्थान पर रहीं
अभय पटेल, हर्षिता सिंह, आस्था तिवारी, निष्ठा यादव ओर अंशू यादव 10 वें स्थान पर रहीं
कैसे डिसाइड होंगे टॉपर?
सवाल ये है कि इस इंटर में बार टॉपर कौन बनेगा. और टॉपर डिसाइड कैसे किया जाएगा. आपको बता दें, बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इससे जुड़ी सारी जानकारी साझा की जाती है. इसमें बताया जाएगा कि कितने छात्रों ने परीक्षा दिया था, उनमें से कितने छात्र पास हुए और किस छात्र ने कितना अंक प्राप्त करके टॉप किया है.
यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा 2022 का रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) जारी करने वाला है. इसके साथ ही इंटरमीडिएट टॉपर्स की सूची जारी किया जाएगा. यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स 2022 की सूची में कई सारे विवरण दिए जाते हैं. इसमें नाम, प्राप्तांक (अंक), प्रतिशत और जिले जैसी कई जानकारियां साझा की जाती हैं. जानकारी के अनुसार बोर्ड की ओर से इस लिस्ट में 10 रैंक तक के छात्रों के नाम का ऐलान किया जाता है. इसे उत्तर प्रदेश 12वीं के नतीजों (up board 12th class result 2022) के साथ जारी किया जाएगा.
यूपी बोर्ड ने 24 मार्च से 13 अप्रैल तक कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी, इसी दौरान कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी आयोजित की गई थी.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
आपके मन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि रिजल्ट जारी होने के बाद आप अपना परिणाम कैसे चेक कर सकेंगे? तो इस सवाल का जवाब हम आपको बता देते हैं.
सबसे पहले आप यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
इसके बाद होमपेज पर UP Board 10th 12th Result 2022 के दो अलग-अलग लिंक जेनेरेट किए गए हैं, 12वीं के नतीजे चेक करने के लिए आपको लिंक पर क्लिक करना होगा. आप इसके बाद अपनारोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करेंगे और फिर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा. आपके पास डाउनलोड और प्रिंट का विकल्प आ जाएगा.
10वीं में प्रिंस पटेल ने किया टॉप
कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल करके टॉपर बने हैं. यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजों में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 फीसदी और बालिकाओं का प्रतिशत 91.69 प्रतिशत है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर सरिता तिवारी ने ये जानकारी साझा की.
इसे भी पढ़ें- UP Board 10th 12th Result Live Updates: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, थोड़ी देर में आएगा 12वीं का नतीजा, जानें हर एक अपडेट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.