पीएम मोदी आज भोपाल में 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें डिटेल

भोपाल- इंदौर, वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के दो महत्वपूर्ण शहरों के बीच सरल और त्वरित यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी. भोपाल -जबलपुर वंदे भारत महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को भोपाल से जोड़ेगी. 

Written by - Vineet Sharan | Last Updated : Jun 27, 2023, 11:07 AM IST
  • गोवा को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है
  • कर्नाटक को दूसरी वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है
पीएम मोदी आज भोपाल में 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें डिटेल

भोपाल.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मंगलवार को भोपाल आ रहे है. इस दौरान वह जहां 5 वंदे भारत रेल गाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे, वहीं मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत देश भर के लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.

इंदौर और जबलपुर के लिए वंदेभारत
भोपाल (रानी कमलापति)- इंदौर, वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के दो महत्वपूर्ण शहरों के बीच सरल और त्वरित यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी तथा क्षेत्र में सांस्कृतिक, पर्यटन एवं धार्मिक स्थानों की कनेक्टिविटी में सुधार लाएगी. 

भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी. इसके अतिरिक्त, बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा.

मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस
गोवा को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है.

धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
कर्नाटक को दूसरी वंदे भारत ट्रेन का सौगात मिलने जा रही है.  

रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 
झारखंड की राजधानी रांची और बिहार की राजधानी पटना के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीआठ कोच वाली वंदे भारत ट्रेन को रांची से पटना के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. दोनों शहरों के बीच 28 जून से वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन प्रारंभ हो जाएगा. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन रांची और पटना के बीच चलेगी. इसका नियमित परिचालन 28 जून से किया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः  पंचायत चुनाव में इतनी मेहनत क्यों कर रही हैं ममता? विपक्ष और BJP दोनों को संदेश की तैयारी!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़