नई दिल्ली: Vitamin E Rich Food: विटामिन E एंटीऑक्सीडेंट का ग्रुप होता है. यह हमारी सेल्स को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है. शरीर में विटामिन E की कमी होने पर हमारे शरीर में इंफेक्शन जल्दी पकड़ने लगता है. इससे हमारी मांसपेशियां और आइसाइट भी कमजोर होने लगती है. विटामिन E शरीर को फ्री रेडिकल्स के नुकसान से भी बचाता है. बच्चों के विकास के लिए यह विटामिन खासतौर पर बेहद जरूरी होता है.
विटामिन E से भरपूर डाइट
बच्चों की इम्युनिटी के लिए विटामिन E बेहद जरूरी होता है. यह सेल डैमेज को हील करने में मदद करता है. 'हेल्थलाइन' में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक हमें अपनी डाइट में विटामिन E से भरपूर इन चीजों का सेवन जरूर करना चाहिए. वहीं इनमें शरीर को फिट रखने के लिए इतनी मात्रा में विटामिन E होता है.
सूरजमुखी के बीज
28gm सूरजमुखी के बीज में 7.4mg विटामिन E होता है.
सरसों का तेल
1 टेबलस्पून सरसों के तेल में 5.6mg विटामिन E होता है.
कीवी
1 मध्यम आकार के कीवी में 1.1mg विटामिन E होता है.
ब्रोकोली
1/2 कप ब्रोकोली में 1.1mg विटामिन E होता है.
पालक
1 कप कटी हुई पालक में 6gm विटामिन E होता है.
एवाकाडो
आधे कटे एवाकाडो में 2.1mg विटामिन E होता है.
मूंगफली
28gm भुनी हुई मूंगफली में 2.2mg विटामिन E होता है.
कद्दू के बीज
28gm भुनी हुई मूंगफली में 6 mg विटामिन E होता है.
डिस्क्लेमर : इस लेख में मौजूद किसी भी जानकारी/सामग्री के सटीक या विश्वसनीय होने की गारंटी नहीं है. हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें.
ये भी पढ़ें- GK Quiz: शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.