देहरादून: देहरादून-उत्तराखंड में मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूवार्नुमान के मुताबिक उधम सिंह नगर समेत अन्य मैदानी इलाकों में अगले 4 दिनों तक शीतलहर चलेगी.
कड़कड़ाती ठंड में होगा इजाफा
इसके अलावा मैदानी इलाकों में घना कोहरा रहेगा, पहाड़ों में भी पाला पड़ने का अंदेशा है. जिससे कड़कड़ाती ठंड में इजाफा होगा. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक, उधम सिंह नगर समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में मंगलवार से लेकर 4 दिन तक शीतलहर चलेगी.
इन्हें रखना होगा खास ख्याल
ऐसे में गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की जरूरत है, क्योंकि इस मौसम में उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. वहीं अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में 18 डिग्री से अधिक अंतर होगा. लिहाजा सावधान रहने की जरूरत है. सभी जिलों को येलो अलर्ट जारी किया गया है.
(इनपुट- भाषा)
यह भी पढ़िए: बजट 2023 में मिल सकती है बड़ी राहत, टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.