नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में रविवार शाम हल्की बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का न्यूनतम पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. वहीं, अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
कोहरे और बारिश का पूर्वानुमान
शाम साढ़े पांच बजे साक्षेप आर्द्रता का स्तर 80 फीसदी था. विभाग ने सोमवार सुबह हल्का कोहरा छाए रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. इसने कहा कि आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
वायु गुणवत्ता भी गंभीर
दिल्ली में रविवार शाम को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शाम सात बजे राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई 460 था. हरियाणा के फरीदाबाद का एक्यूआई 455 और गुरुग्राम में 378 रहा जबकि उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक्यूआई 438, गाजियाबाद में 430 और ग्रेटर नोएडा में 428 दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता पर फायरिंग, दो दिन पहले थामा था BJP का दामन
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 ‘गंभीर’ माना जाता है.
ये भी पढ़ेंः तमिलनाडु के इस गांव में 21 दिसंबर से लगातार आ रहे भूकंप, हैरान अधिकारी करेंगे जांच
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.