Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में जल्द होने वाली है बारिश, चुभती-जलती गर्मी से मिलेगी राहत, पढ़ें IMD का अलर्ट

बढ़ते तापमान के कारण गर्मी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने वेदर को लेकर जानकारी दी है.

Written by - Zee News Desk | Edited by - Ansh Raj | Last Updated : Apr 12, 2024, 07:03 AM IST
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में जल्द होने वाली है बारिश, चुभती-जलती गर्मी से मिलेगी राहत, पढ़ें IMD का अलर्ट

नई दिल्‍ली, Aaj Ka Mausam: बढ़ते तापमान के कारण गर्मी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने वेदर को लेकर जानकारी दी है. जल्द ही दिल्ली एनसीआर से लेकर बिहार और मध्य प्रदेश में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है.IMD की जानकारी के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत, पूर्वोत्तर भारत के साथ-साथ मध्य भारत में बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद लोगों को चुभती-जलती गर्मी से राहत मिल सकती है. 

IMD का अलर्ट 
भारतीय मौसम विभाग की जनकारी के मुताबिक राजस्थान पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मंडरा रहा है. इस कारण आज और कल यानी कि 12 से 13 अप्रैल को महाराष्ट्र के साथ साथ विदर्भ, मराठवाड़ा में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. वन्हीं IMD ने आने वाली 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सलग अलग हिस्सों में भी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

बारिश होने की संभावना
IMD के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. यह पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकते हैं. वहीं 13 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक हरियाणा के साथ साथ यूपी, बिहार पंजाब में भी आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा 12 से 15 अप्रैल तक राजस्थान में गरज के साथ बारिश हो सकती है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़