Weather Update: मौसम का मिजाज बदला, पहाड़ों पर गिरी बर्फ, दिल्ली में बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि अफगानिस्‍तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना है. इसका सीधा असर भारत के हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में पर पड़ रहा है. गुरुवार को दिल्‍ली-यूपी समेत कुछ अन्‍य राज्‍यों में इसीलिए बारिश (Rain) हो रही है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 4, 2021, 09:18 AM IST
  • हिमाचल प्रदेश में भी बुधवार की रात बर्फबारी हुई है
  • उत्‍तरी भाग में ठंड और कोहरे का असर अब भी
Weather Update: मौसम का मिजाज बदला, पहाड़ों पर गिरी बर्फ, दिल्ली में बारिश

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम (Winter) ने एक बार फिर करवट ले ली है. दिल्ली में गुरुवार सुबह कई इलाकों में रुक-रुक करके बारिश हुई है. NCR के दिल्ली से सटे शहरों में Noida-गाजियाबाद में भी बारिश की हल्की-फुल्की बंदें गिरी हैं. फरवरी की इस शुरुआत में ही पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण मौसम में परिवर्तन नजर आ रहा है. उत्‍तरी और मध्‍य भारत के हिस्‍से अब भी सर्दी की चपेट (Cold Wave) में हैं. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी (SnowFall ) का दौर जारी है. दिल्ली के अलावा देश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. 

बदल रहा मौसम का मिजाज
जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा में भी नजर आने के आसार हैं. इसके कारण कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में 3-4 घंटे में बारिश की संभावना है. बिहार में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है. सूबे के कई इलाकों में पांच और छह फरवरी को आंधी व बारिश के आसार हैं. पांच फरवरी को हल्की बारिश जबकि अगले दिन यानि छह फरवरी को इसका व्यापक असर देखने को मिल सकता है.

पहाड़ों पर गिरी बर्फ
मौसम अधिकारियों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बर्फबारी या बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. दिल्ली में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत तो मिल गई है. लेकिन अब बारिश लोगों को परेशान करने वाली है. स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि जल्द ही मौसम में बदलाव दिखाई देगा. 4 और 5 फरवरी को यहां बारिश हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश में भी बुधवार की रात बर्फबारी हुई है. उत्‍तरी भाग में ठंड (Winter) और कोहरे (Fog) का असर अब भी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि अफगानिस्‍तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना है. इसका सीधा असर भारत के हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में पर पड़ रहा है. गुरुवार को दिल्‍ली-यूपी समेत कुछ अन्‍य राज्‍यों में इसीलिए बारिश (Rain) हो रही है. 

यहां भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली व पश्चिमी यूपी के आसमान पर घने बादल छाए हैं. ऐसे में इन जगहों पर गुरुवार को सुबह तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मोदीनगर, मेरठ, नूह, सोहना, पलवल, फरीदाबाद, मानेसर, गुरुग्राम, बुलंदशहर, हस्तिनापुर , चांदपुर, अमरोहा, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, भरतपुर, मथुरा, एटा, हाथरस में बारिश होने के आसार हैं. आईएमडी के अनुसार हिसार, आदमपुर, कैथल, बरवाला, जींद, नरवाना, हांसी, आगरा, फिरोजाबाद, बयाना, करनाल, पानीपत, यमुनानगर, हाथरस में भी तेज गरज के साथ बारिश होन का अनुमान जताया गया है.

यह भी पढ़िएः Valentine Special: अपने प्यार को कराएं मुगल गार्डन का दीदार, 6 फरवरी से होगा Open

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़