Weather Update: देश के इन इलाकों में बिगड़ा मौसम, यहां गिरी बर्फ और इस जगह हुई बारिश

Weather Alert: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी हो रही है और मैदानी इलाकों में कोहरा छाया हुआ है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 27, 2022, 08:52 AM IST
  • इन इलाकों में जमकर हुई बर्फबारी
  • इन इलाकों में हुई भारी बारिश
Weather Update: देश के इन इलाकों में बिगड़ा मौसम, यहां गिरी बर्फ और इस जगह हुई बारिश

नई दिल्ली: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी हो रही है और मैदानी इलाकों में कोहरा छाया हुआ है. उत्तरकाशी के बडकोट में यमुनोत्रीधाम सहित आसपास की चोटियों पर बर्फबारी होने के साथ ही यमुना घाटी में बारिश का मौसम बना हुआ है, जिससे ठंड बढ़ गई है.

इन इलाकों में जमकर हुई बर्फबारी

प्रदेश के मौसम विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार, देवभूमि में तीन दिन बारिश हो सकती है. मसूरी में हल्की बारिश शुरू हो गई है, जिससे ठंड बढ़ गई है. लोगों की परेशानी बढ़ गई है. नई टिहरी के आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं. बारिश की संभावना है. चमोली जिले में मौसम खराब हो गया है. 

ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. इससे पहले, शुक्रवार को बदरी-केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है, जबकि घाटी क्षेत्रों में बादलों की गर्जना के साथ देर रात तेज बारिश हुई. केदारनाथ में लगभग दो फीट से अधिक नई बर्फ जमा हुई है, जबकि यहां पहले से आठ फीट तक बर्फ है. बर्फबारी के कारण सभी पुनर्निर्माण कार्य ढाई माह से बंद हैं.

शीतकाल में बीते नवंबर माह से अब तक धाम में दस से अधिक बार भारी बर्फबारी हो चुकी है, जिससे यहां सभी पुनर्निर्माण कार्य ढाई माह से बंद हैं. साथ ही बिजली, पानी और संचार सेवा भी ठप है. केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर भी जंगलचट्टी तक चार से पांच फीट बर्फ है.

इधर, गौरीकुंड, तोषी और त्रियुगीनारायण के ऊपरी जंगलों में भी जमकर बर्फ गिरी है. उधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, कालशिला और पर्यटक स्थल चोपता, बनियाकुंड, दुगलबिट्टा, हरियाली कांठा में दो से ढाई से फीट तक नई बर्फ जमा हुई है. 

इन इलाकों में हुई भारी बारिश

रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, मयाली, जखोली में देर रात्रि तक बादलों की गर्जना के साथ तेज बारिश हुई. वहीं बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, गौरसों बुग्याल, औली, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में दिनभर मौसम खराब रहा.

यह भी पढ़िए: Delhi Metro ने जारी की नई गाइडलाइंस, बहाल हुईं ये यात्री सुविधाएं

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़