श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रविवार को मौसम शुष्क बना रहा. मौसम विभाग विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान दोनों केंद्रशासित प्रदेशों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है, साथ ही आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे.
कितना है न्यूनतम और अधिकतम तापमान
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 10.2, पहलगाम में 3.6 और गुलमर्ग में 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र में, द्रास में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 2.3 और लेह में 2.6 दर्ज किया गया. जम्मू में न्यूनतम तापमान 21.0, कटरा में 18.4, बटोटे में 12.2, बनिहाल में 8.8 और भद्रवाह में 9.6 दर्ज किया गया.
ये भी पढ़िए- शोध: आया सेल्फी छोड़ने का वक्त, फ्रंट कैमरे से बिगड़ जाता चेहरा, ये अंग दिखता बड़ा
राजधानी दिल्ली में पारा 40 के पार
दिल्ली की बात करें तो यहां इस बार अप्रैल में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है. राजधानी में पारा एक बार फिर से 40 के पार पहुंच गया है. हालांकि रात को ठंडी हवाएं चलने से कुछ राहत है. यह राहत भी कुछ दिनों में खत्म हो सकती है. इस साल 5 अप्रैल से दिल्ली में लू चलने की संभावना है. यानी आने वाले एक दो दिन में दिल्ली का मौसम पूरी तरह बदल जाएगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.