बीजिंग: शाओमी (Xiaomi) का सब-ब्रांड रेडमी के50 सीरीज (Redmi K50 Series) के स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकता है. रेडमी की नई सीरिज में रेडमी के50 (Redmi K50), रेडमी के50 प्रो (Redmi K50 Pro) और रेडमी के50 प्रो प्लस (Redmi K50 Pro +) शामिल होने का अनुमान है. इस हैंडसेट में पंच होल कटआउट के साथ जिसमें एक फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.
साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मार्टफोन के50 में साइड में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 एसओसी चिपसेट दे सकता है. खबरों के मुताबिक, रेडमी अपनी नई सीरिज को इस साल दिसंबर तक लॉन्च कर सकता है. हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है.
ट्रिपल कैमरा यूनिट वाला हो सकता है फोन
रेडमी के50 प्रो प्लस के रियर कैमरा सेटअप में 108एमपी का प्राइमरी कैमरा और जूम लेंस हो सकता है और यह ट्रिपल कैमरा यूनिट से लैस हो सकता है. अगर यह अनुमान सही है तो स्मार्टफोन में शानदार कैमरा होगा. इसे लेटेस्ट एमआईयूआई इंटरफेस के साथ एंड्रॉयड 12 और 67वॉट या 120वॉट फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच बड़ी बैटरी पैक में आने की उम्मीद है. रेडमी के50 में 16एमपी का सेल्फी कैमरा होगा.
यह भी पढ़िएः OnePlus 9 RT की लॉन्चिंग 19 अक्टूबर को, जानिए 50 MP कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमत
हाल में लॉन्च हुआ था रेडमी 10 प्राइम
रेडमी ने हाल ही में रेडमी 10 प्राइम (Redmi 10 Prime) को भारत में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 4जीबी प्लस 64जीबी स्टोरेज के लिए 12,499 रुपये और 6जीबी प्लस 128जीबी मॉडल के लिए 14,999 रुपये है.
स्मार्टफोन में फुल-एचडी प्लस (1080एक्स2400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन और 90 हर्ट्ज अडैप्टिव रिफ्रेश रेट है. इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50एमपी का प्राइमरी स्नैपर, 8एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2एमपी का मैक्रो सेंसर और 2एमपी का डेप्थ लेंस है. इसमें 8एमपी का सेल्फी कैमरा भी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.