खुशखबरी! इस राज्य में दिवाली ही नहीं, इस त्योहार पर भी मिलेगा फ्री सिलेंडर

Free LPG Gas Cylinder: आम लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर का फायदा उठा रहे लोगों को अब एक और त्योहार में निशुल्क सुविधा का लाभ मिलेगा. इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने ऐलान भी कर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 10, 2023, 03:50 PM IST
  • होली में भी मिलेगा फ्री गैस सिलेंडरः योगी
  • बैंक खाते से आधार का लिंक होना अनिवार्य
खुशखबरी! इस राज्य में दिवाली ही नहीं, इस त्योहार पर भी मिलेगा फ्री सिलेंडर

नई दिल्लीः Free LPG Gas Cylinder: आम लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर का फायदा उठा रहे लोगों को अब एक और त्योहार में निशुल्क सुविधा का लाभ मिलेगा. इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने ऐलान भी कर दिया है. 

होली में भी मिलेगा फ्री सिलेंडरः योगी
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि होली के अवसर पर मार्च में उनकी सरकार राज्य में एक बार फिर निशुल्क गैस सिलिंडर उपलब्ध करवाएगी. एक सरकारी बयान के मुताबिक, शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने धनतेरस के अवसर पर यहां लोकभवन से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों के लिए निःशुल्क रसोई गैस सिलिंडर रिफिल वितरण अभियान की शुरुआत की. 

बैंक खाते से आधार का लिंक होना अनिवार्य
इस अभियान पर उप्र सरकार 2,312 करोड़ रुपये व्यय करेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि होली के अवसर पर मार्च में उनकी सरकार एक बार फिर निशुल्क गैस सिलिंडर उपलब्ध करवाएगी लेकिन इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना होगा. 

'एक और घोषणा पूरी कर रही है सरकार'
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' में की गई एक और घोषणा को उनकी सरकार पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि 2014 के पहले लोगों को गैस का कनेक्शन नहीं मिल पाता था, कनेक्शन मिलता था तो सिलेंडर के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी तथा कई बार स्थितियां ऐसी हो जाती थीं की पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ जाता था. 

'करीब 50 करोड़ लोग पूरे देश में हुए लाभान्वित'
उन्होंने कहा कि गरीब और वंचित व्यक्ति गैस कनेक्शन के बारे में सोच भी नहीं पाता था तथा महिलाओं को धुएं की वजह से कई बीमारियों का सामना करना पड़ता था. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2016 में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की तो देश से गैस की किल्लत समाप्त हुई, देखते ही देखते देश के अंदर नौ करोड़ 60 लाख परिवारों को पहली बार निशुल्क में गैस का कनेक्शन मिल पाया तथा लगभग 50 करोड़ लोग लाभान्वित हुए. 

'बिना किसी धांधली लोगों को मिल रहा है लाभ'
उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने एलपीजी के लाभार्थियों को 300 रुपये सब्सिडी की अलग से सौगात दी है तथा आज बिना किसी धांधली और चोरी के सब्सिडी का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है एवं आधार से लिंक होने के कारण सीधे उनके खाते में सब्सिडी का पैसा पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों और वंचितों को एलपीजी के रूप में स्वस्थ ईंधन उपलब्ध करवाकर प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी आंखों के साथ-साथ फेफड़ों को भी बचाने का कार्य किया है. 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 10 महिला लाभार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही सब्सिडी की धनराशि प्रतीकात्मक तौर पर दी.

यह भी पढ़िएः मिलिए पाकिस्तान के पहले अरबपति से, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, रतन टाटा से नहीं कोई मुकाबला, जानें- नेट वर्थ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़