नई दिल्ली: वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़ियो की हाल ही में घोषणा की गई. फिल्म की शूटिंग के लिए दोनों स्टार कास्ट अरुणाचल प्रदेश में हैं. इसी दौरान फिल्म के सेट पर इतनी भीड़ लग गई कि वरुण को अपनी गाड़ी के ऊपर चढ़कर फैंस से अनुरोध करना पड़ा.
एक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जिस तरह से वरुण लोगों से रिक्वेस्ट कर रहे हैं वह बहुत ही मजेदार है. एक्टर गाड़ी के ऊपर खड़े होकर फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि अभी फिल्म की शूटिंग बची हुई है और वह यहां पर कुछ दिन और हैं. इसलिए अभी भीड़ न लगाए और शूट को पूरा करने दें.
ये भी पढ़ें-विराट कोहली ने अनुष्का और बेटी को कुछ अलग अंदाज में किया 'वीमेन डे' विश.
वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से भीड़ मोबाइल की टार्च जलाकर शोर मचा रहे हैं. वरुण की बस एक झलक देखने के लिए उनके फैंस ने भीड़ लगा दी है. एक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
भेड़िया को हॉरर मूवी बताई जा रही है लेकिन इसके मेकर्स भी स्त्री और रूही मैडॉक फिल्म्स ही है. जिसकी वजह से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि भेड़िया भी एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी.
ये भी पढ़ें-बुमराहा संग शादी को लेकर अनुपमा ने पोस्ट कर कहीं ये बात.
वरुण-कृति की दोबारा बनीं जोड़ी
वरुण और कृति पहली बार फिल्म दिलवाले में एक साथ नजर आ चुके हैं. फिल्म भेड़िया के बाद दोनों दोबारा एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं. वरुण और कृति के अलावा फिल्म में दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का मोशनल पोस्टर आउट किया गया है जिसे देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं.
फिल्म भेड़िया 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाने वाला है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप