नई दिल्ली: बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बेशक पिछले काफी समय से बडे़ पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. इसकी एक खास वजह मलाइका का फैशन सेंस भी है. कभी अपने जिम लुक के कारण, तो कभी अपनी पार्टी ड्रेसअप की वजह से वह चर्चा में आ ही जाती हैं. हालांकि, इस बार मलाइका ने कुछ ऐसा पहन लिया है कि लोग उन्हें देख दंग रह गए हैं.
इस लुक ने किया हैरान
हाल ही में मलाइका का एक वीडियो सामने आया है. इसमें उन्हें एक बिल्डिंग से बाहर आते हुए देखा जा रहा है. यहां उन्होंने व्हाइट कलर की फुल स्लीव्स शर्ट पहन रखी है.
इसके साथ बेज कलर का हाफ स्लीव स्वेटर कैरी किया है. उन्होंने अपने इस लुक को पीच कलर के लॉन्ग बूट्स से कंप्लीट किया है. इस दौरान उन्होंने अपने बालों का बन बनाया हुआ है.
बुरी तरह ट्रोल हुईं मलाइका
अब मलाइका यह लुक सामने आते ही, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया है. लोगों ने इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है. लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. अब एक यूजर ने लिखा, 'जल्द में दीदी का पैंट घर रह गई.' दूसरे यूजर ने उनके स्वेटर पर लिखा, 'बोरा कहां से उठा लिया.' एक यूजर ने लिखा, 'मुझे ये तरीका समझ नहीं आया. उन्हें ठंड लग रही है या नहीं.'
फिटनेस का कारण चर्चा में रहती हैं मलाइका
गौरतलब है कि मलाइका से कभी इन ट्रोलर्स पर ध्यान नहीं दिया. अपने चाहने वालों के बीच वह अपने स्टाइलिश लुक और फिटनेस के कारण चर्चा का विषय बनी रहती हैं. मलाइका ने 48 की उम्र में भी खुद को काफी फिट और बोल्ड रखा हुआ है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: टू-पीस पहन पानी में उतरीं उर्फी जावेद, तोड़ी बोल्डनेस की हदें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.