नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को हाल में ही एक इवेंट में देखा गया. यह इवेंट लाइगर के ट्रेलर लॉन्च (Liger- event) के लिए रखा गया था. इवेंट में अपनी एनर्जी से रणवीर ने चार चांद लगा दिए. जहां वह फिल्म के लीड एक्टर विजय के साथ डांस और धमाल करते नजर आए. वहीं उन्होंने भरी महफिल में करण जौहर (Karan Johar) को कुछ ऐसा कह दिया कि सभी अपना पेट पकड़कर हंसने लगे. एक्टर के साथ वहां मौजूद मीडिया और फिल्म की टीम ने खूब मस्ती की.
रणवीर के मेकअप मैन बने करण
रणवीर ने इवेंट में इतना जोशभर दिया की वह खुद पसीने में नहा गए, इस बीच उनके पास खड़े बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर अचानक से रणवीर का पसीना पौछने लगते है. ''जिस पर रणवीर उन्हें अपना मेकअप दादा बुलाते हैं. रणवीर कहते हैं- देखिए अब आप मेरे मेकअप दादा बन गए.
मेरे हाई क्लास मेकअप दादा से मिलिए.'' सोशल मीडिया पर दोनों का ये फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इवेंट में चप्पल पहनकर पहुंचे विजय
लाइगर के इस खास और ग्रेंड इवेंट में विजय काफी सिंपल लुक में नजर आए. उन्हों ब्लैक टी-शर्ट के साथ भूरे रंग का कार्गो कैरी किया था. वहीं उनकी चप्पलों ने सबसे ज्यादा लाइम लाइट कैच की. बता दें कि इवेंट में रणवीर ने भी उनकी चप्पल को लेकर मजाक किया.
एक्टर ने कहा कि- मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरे ट्रेलर लॉन्च में विजय आए हैं.
इवेंट की खास बातें
रणवीर सिंह यहां भी काफी हाई-एनर्जी के साथ दिखे. इन दौरान रणवीर ने अनन्या पांडे और विजय के साथ 'अकड़ी पकड़ी' गाने पर जोरदार डांस किया. इस ट्रेलर इवेंट में अनन्या, विजय, रणवीर के अलावा करण जौहर भी मौजूद थे. ट्रेलर की प्रशंसा करते हुए, रणवीर ने कहा, "मुझे लगता है कि यह मसाला फिल्मों का समय है और दर्शकों को बड़े पैमाने पर मनोरंजन करने वाले लोग पसंद आ रहे हैं. यह फिल्म बिल्कुल वैसी ही है और मैं और दर्शक फिल्म को देखने का इंतजार नहीं कर सकते. मुझे बड़े पैमाने पर मनोरंजन करने वाले पसंद हैं और मुझे लगता है कि मुझे जो प्यार मिला है, वह सिनेमा के इस ब्रांड के कारण है. विजय इसे रॉक करने वाला है."
ये भी पढ़ें- कंगना की 'इमरजेंसी' में इस किरदार को निभाएंगे अनुपम खेर, फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.