मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना के समय जिस तरह से जरूरतमंदों की मदद की उन्होंने खुद को बड़े पर्दे का नहीं बल्कि असल जिंदगी में हीरो साबित किया. अपने काम से और लोगों की मदद से सोनू न जानें कितनों का मसीहा बन गए.
एक बार फिर कोरोना की तेज रफ्तार को देखते हुए सोनू (Sonu Sood Post) ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर आवाज उठाई है. हाल ही में एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बोर्ड परीक्षाओं को कैंसल करवाने की मांग कर रहे हैं.
क्लिप की शुरुआत एक्टर (Sonu Sood Details) कोरोना मामलों पर जोर देते हुए कहते हैं कि हमारे देश की हालत काफी नाजुक है. इन दिनों जो बोर्ड एग्जाम हो रहे हैं, CBSE की परीक्षाएं चल रही है. मुझे नहीं लगता कि देश के छात्र इन परीक्षाओं के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें-कोरोना ग्रसित होने के बाद भी भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे कर रही हैं फैंस को एंटरटेन.
इसके साथ ही एक्टर ने दूसरे देश की तुलना भी भारत से की. सोनू ने कहा कि सऊदी में सिर्फ 600 केस आने पर परीक्षाएं रद्द कर दी गई, कुवैत में 1500 केस आने पर एग्जाम कैंसल हो गए. वहीं भारत में 1 लाख 45 हजार केस हैं तो यहां परीक्षाएं रद्द होनी चाहिए.
हम सभी को इसे सपोर्ट करना चाहिए और परीक्षा के लिए कोई वैकल्पिक तरीका खोजना चाहिए. इनमें इंटरनल एसेसमेंट भी शामिल है जिसे हमें सपोर्ट करना चाहिए. इस समय जब देशभर में लॉकडाउन लग रहे हैं, ऐसे वक्त में ऑफलाइन परीक्षा लेना गलत है.
ये भी पढ़ें-डायमंड की मास्क पहन उर्वशी ने किया वीडियो शेयर तो आया ऐसा कमेंट.....
साथ ही सोनू ने यह भी कहा कि वह उन छात्रों के साथ हैं जो ऑफलाइन एग्जाम के लिए तैयार नहीं है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.