मुंबई: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से है जो अपनी फिल्मों से ज्यादा फोटोज व वीडियोज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म फेयर में अपनी ड्रेस की वजह से खूब खबरें बटोरी थी और एक बार फिर अपनी मास्क को लेकर चर्चा में है.
एक्ट्रेस ने हीरों से जड़ा एक फेस मास्क पहना है जो सितारों की तरह चमक रहा है. उर्वशी (Urvashi Rautela Post) का यह अनोखा अंदाज हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है जिस तरह से उन्होंने डायमंड का मास्क पहना है यह देखना दिलचस्प है.
ये भी पढ़ें-कोरोना ग्रसित होने के बाद भी भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे कर रही हैं फैंस को एंटरटेन.
दरअसल उर्वशी (Urvashi Rautela Video) ने डायमंड मास्क किसी विदेशी कंपनी के मैगजीन शूट के लिए पहना है. क्लिप शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि उन्होंने आज तक अपने चेहरे पर इतना डायमंड नहीं पहना है और यह मौका उन्हें फोटोशूट की वजह से मिला है.
उर्वशी की तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें सुंदर तो कोई हॉट बता रहे हैं.
वर्क फ्रंट
उर्वशी रौतेला जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने वाली है. एक्ट्रेस वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा लीड भूमिका में दिखेंगे. इस फिल्म की शूटिंग चंबल के बीहड़ों में हुई है.
ये भी पढ़ें-एक सवाल और एक अफसोस को लेकर रिया ने कही बड़ी बात, फैंस ने किया सपोर्ट.
साउथ फिल्मों में करने जा रही हैं डेब्यू
उर्वशी ने हाल ही में मोटी रकम लेकर साउथ फिल्म ‘थ्रितुत्तु पयाले 2' साइन की है. फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने 10 करोड़ चार्ज किया है. फिल्म में एक्ट्रेस IITian का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. इसके साथ ही एक्टर सरवनन लीड रोल में दिखेंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.