नई दिल्ली: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अलग फैशन सेंस के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. हर दिन उनकी फोटोज और वीडियोज लोगों के होश उड़ाती रहती हैं. उनकी ड्रेसेज बेशक लोगों को समझ न आती हो, लेकिन फिर भी आज उनके स्टाइलिश अंदाज के चाहने वालों की भी कमी नहीं है. अब एक बार फिर उर्फी अपने एक वीडियो के कारण चर्चा में आ गई हैं.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं उर्फी
उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह हमेशा अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए इंस्टाग्राम पर काफी पोस्ट करती रहती हैं. उर्फी के फैंस उनके नए लुक का बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस अपने इसी अनोखे ड्रेसिंग सेंस के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. हालांकि, उन्हें इससे कभी कोई फर्क नहीं पड़ा.
उर्फी सिखाया टॉप बनाना
अब तो उर्फी ने फैंस को यह भी सिखाया है कि कैसे कोई भी बिना ज्यादा पैसे खर्च किए उनकी तरह स्टाइलिश दिख सकता है. एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है.
इसमें उन्हें स्कीन कलर की ब्रालेट पहने देखा जा रहा है. इसके साथ उन्होंने बॉटम में चेक प्रिंट वाले शॉर्ट्स कैरी किए हैं. यहां उर्फी अपने यूजर्स को स्टॉकिंग्स से टॉप बनाना सिखा रही हैं.
उर्फी ने बनाया क्रॉप टॉप
वीडियो में उनके हाथ में एक स्किन कलर की स्टॉकिंग्स दिख रही हैं. जिसे वह थोड़ा सा कैंची की मदद से काटती हैं और ये उनका क्रॉप बन गई. इसमें एक्ट्रेस हमेशा की तरह काफी हॉट दिख रही हैं. अब कुछ ही मिनटों में उर्फी के इस वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आने लगे हैं. हालांकि, इस बार भी कुछ लोगों ने उन्हें बुरा-भला कहना शुरू कर दिया है.
कई टीवी शोज में दिख चुकी हैं उर्फी
उर्फी ने करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में देखा गया था. इस शो से वह केवल एक सप्ताह में ही बाहर हो गई थीं. लेकिन इसके बाद से ही वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसके अलावा उर्फी को 'चंद्र नंदिनी', 'बेपनहा', 'डायन' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे कई टीवी शोज में भी देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- रेड डीपनेक ड्रेस में कहर ढा रही हैं निया शर्मा, बोल्ड लुक से नजरें हटाना मुश्किल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.