अमेरिका के इतिहास में 100 साल की सबसे बड़ी त्रासदी

कोरोना के कहर से अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर Ventilator पर है. हर दिन कई सौ ज़िंदगियां कोरोना नाम के दुश्मन के आगे दम तोड़ रही है. इस अनदेखे दुश्मन के आगे सुपरपावर ने सरेंडर कर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 1, 2020, 07:39 PM IST
    1. 100 साल की सबसे बड़ी मानव आपदा
    2. अमेरिका में कोरोना का तांडव जारी
    3. हर दिन बड़ रहा है मौत का आंकड़ा
    4. अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी
अमेरिका के इतिहास में 100 साल की सबसे बड़ी त्रासदी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से अमेरिका में मरने वालों की संख्या 3,400 ये ज्यादा हो गई है और 1.87 लाख के से ज्यादा पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. मरने वालों की तादाद कोरोना का केंद्र रहे चीन से भी ज्यादा हो गई हैं.

100 साल की सबसे बड़ी मानव आपदा

अमेरिका के लिए कोरोना अटैक सदी की सबसे बड़ी तबाही बन गया है. अगर अमेरिका के सिर्फ 100 साल के इतिहास पर नजर डालें तो कोरोना वायरस 100 साल में सबसे बड़ी मानवीय आपदाओं में से एक है. मौत के इस आंकड़े ने 2001 के 9/11 आतंकी हमले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिसमें 2,996 लोगों की जान गयी थी.

अमेरिका में कोरोना का तांडव जारी

साल 1906 के सैन फ्रांसिस्को भूकंप में 3389 ने जान गंवाई थी और 1989 के साइक्लोन को भी पीछे छोड़ दिया है जब करीब 3,000 के आसपास मौतें हुई थीं. वहीं अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

हर दिन बड़ रहा है मौत का आंकड़ा

अमेरिका के तटीय राज्यों में इन 100 सालों के अंदर कई बार तूफान आए हैं और कई बार जंगल में आग लगने की भी घटनाएं आई हैं. लेकिन ऐसी तबाही अमेरिका ने कभी नहीं देखी. दुनियाभर में कोरोना वायरस के केस को ट्रैक करने वाली एजेंसियों की मानें तो महज एक हफ्ते के भीतर ही अमेरिका में यह आंकड़ा 25 हजार से सीधे 1.80 लाख के ऊपर पहुंच गया है.

अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी

व्हाइट हाउस ने आशंका जताई है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख से लेकर दो लाख चालीस हजार तक जा सकती है. हैरान करने वाली बात ये है कि व्हाइट हाउस ने कहा है कि अगर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया देश में मरने वालों का आंकड़ा 15 से 22 लाख तक जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंदुओं को भूखा मारना चाहती है इमरान की 'नियाजी सरकार'

यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिगंटन स्कूल ऑफ मेडिसिन ने ये भी अनुमान जताया है कि 20 अप्रैल तक देश में डेली डेथ केस की संख्या बढ़कर 2000 हो जाएगी जो वाकई में काफी परेशान करने वाली बात है. लेकिन हैरानी की बात से है की दिनोंदिन भयावह होती स्थिति के बावजूद राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने देश में लॉकडाउन का एलान नहीं किया है. अमेरिका के लोगों इस समय भारी परेशानी झेल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: कोरोना 'काल' में तबलीगी जमात का 'विश्वासघात'! पढ़ें, कार्रवाई का पूरा UPDATE

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की कई और मस्जिदों में छिपे हुए मिले तबलीगी

ट्रेंडिंग न्यूज़