नई दिल्ली: अमेरिका के मैनहेट्टन से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि एक महिला ने अपने उबर ड्राइवर पर काली मिर्च स्प्रे से हमला कर दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह घटना मंगलवार 3 अगस्त 2024 की है.
ड्राइवर की आंखों में किया स्प्रे
'न्यूयॉर्क पोस्ट' के मुताबिक के मुताबिक यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर लेक्सिंगटन एवेन्यू और ईस्ट 65 स्ट्रीट से सामने आई है.घटना का यह वीडियो 'X' पर 'द डेली स्नीड' नाम के एक अकाउंट की ओर से शेयर किया गया है.
NYC
Woman randomly maces Uber driver ‘because he's brown’ pic.twitter.com/GKHBkBvESr
— The Daily Sneed (@Tr00peRR) August 2, 2024
वीडियो क्लिप में देखा गया कि ड्राइवर फोन पर बातचीत में व्यस्त था और तभी जेनिफर गुइलबॉल्ट नाम की एक महिला, जो अपनी साथी के साथ गाड़ी की पिछली सीट पर बैठी थी उसने जानबूझकर ड्रआइवर की आंखों में पेपर स्प्रे झोंक दिया.
गाड़ी छोड़ भागा ड्राइवर
हमले के बाद जैसे ही ड्राइवर ने गाड़ी से भागने की कोशिश की तो गुइलबुल्ट ने दोबारा उनपर स्प्रे कर दिया. इस दौरान महिला की सहेली घटना को देखकर डर गई. उन्होंने उसे ऐसा करने से रोका.हमले के दौरान ड्राइवर जैसे-तैसे कार से भागने में सफल हुआ. ड्राइवर के भागने के बाद गुइलबॉल्ट की दोस्त उसपर चिल्लाई. उन्होंने कहा,' जेन, यह क्या बकवास है.
महिला पर लगा बैन
अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित ड्राइवर ने आंखों में तकलीफ के कारण चिकित्सा सहायता लेने से मना कर दिया. बता दें कि गुइलबॉल्ट को पुलिस ने बुधवार 12 बजकर 45 मिनट पर हिरासत में लिया. वहीं उन पर थर्ड डिग्री हमले का आरोप लगाया गया है, जो एक दुष्कर्म है. पुलिस घटना के पीछे का असली कारण जानने के लिए दोनों पक्षों की जांच कर रही है. उबर ने गुइलबॉल्ट को उनकी सेवाओं का इस्तेमाल करने से बैन कर दिया है.
ये भी पढ़ें- जैसे लादेन मारा गया, वैसे ही इस्माइल हानिया भी... ये है Operation Ismail की पूरी स्क्रिप्ट!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.