नई दिल्ली. बोको हरम का एक और खूनी खेल की गवाह बनी है नाइजीरिया की धरती. बोको हरम ने खेत में काम कर रहे एक सौ दस निर्दोष लोगों को पहले पकड़ कर अपना बन्धक बनाया और उसके बाद बड़ी बेदर्दी से रोते-चीखते इन लोगों के गले रेत डाले. इतना ही नहीं ये आतंकी इन मजदूरों के साथ काम कर रही औरतों को भी अपने साथ घसीट ले गये.
कट्टर इस्लामी संगठन है बोको हरम
खूनी हमलों के लिये जाना जाता है बोको हरम को. यह नाइजीरिया का कट्टर इस्लामिक संगठन है जो अब तक दर्जनों बार इस तरह के खूनी खेल खेल चुका है. अपने हाल के हिंसक कारनामे को अन्जाम देते हुए बोको हरम के आतंकियों ने खेत में काम कर रहे मजदूरों पर हमला किया. बोको हरम ने इन 110 मजदूरों को पहले बांध लिया और फिर बारी-बारी से उनके गले काट दिए.
नाइजीरिया के कोशोबे की है घटना
ये घटना नाइजीरिया के मैदूगुरी इलाके की है. इस घटना की जानकारी खाड़ी देशों के प्रमुख मीडिया संस्थान अल जजीरा ने दी. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इस बेहद क्रूर हमले में बोको हरम के आतंकियों के एक हथियारबंद ग्रुप ने सरेआम इन मजदूरों को बांध कर इनके गले काटने के बाद उनकी औरतों को भी अपने साथ उठा ले जाने का कारनामा करके दहशत फैला दी है.
यूनाइटेड नेशन्स ने की पुष्टि
नाइजीरिया में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक एडवर्ड कल्लोन ने बोको हराम के इस हत्याकांड की पुषिट की है. कल्लों के अनुसार बोको हरम के इस हमले में कम से कम एक सौ दस लोगों की निर्ममता से हत्या हुई है और बहुत से लोग घायल भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि हत्यारों ने धान के खेत में काम करने वाले मजदूरों का कत्लेआम किया. यूएन के इस पर्यवेक्षक के अनुसार दो दिन पहले किये गए इस हत्याकांड में शुरू में मरने वालों का यह आंकड़ा 43 था जो बाद में बढ़कर 70 हो गया था और अब 110 के पार हो गया है.
ये भी पढ़ें. Kim Jong Un को दी चीन ने अपनी कोरोना वैक्सीन
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234