पाकिस्तान में भीषण रेल हादसा, दो ट्रेनों की टक्कर में 36 लोगों की मौत

मिल्लत एक्सप्रेस की कई बोगियां अनियंत्रित होकर दूसरी ट्रैक पर जा गिरीं और सामने से आ रही सर सैयद एक्सप्रेस उससे टकरा गई. इस कारण मिल्लत एक्सप्रेस की 8 और सर सैयद एक्सप्रेस की इंजन समेत चार बोगियों ट्रैक से उतर गईं

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 7, 2021, 03:20 PM IST
  • मिल्लत एक्सप्रेस की कई बोगियां अनियंत्रित होकर दूसरी ट्रैक पर जा गिरीं
  • पाकिस्तानी अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है
पाकिस्तान में भीषण रेल हादसा, दो ट्रेनों की टक्कर में 36 लोगों की मौत

नई दिल्लीः पाकिस्तान में एक भीषण ट्रेन हादसा सामने आया है. यहां सोमवार को दो ट्रेनों में टक्कर हो गई, जिसमें अब तक 36 लोगों के मारे जाने की खबर है. हादसा तड़के 3:45 बजे हुआ. बताया गया कि मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस आपस में टकरा गईं.

हादसे में 50 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है, लेकिन आंकड़ा कहीं ज्यादा बड़ा होने की आशंका है. क्षतिग्रस्त डिब्बों को काटकर घायल लोगों को निकाला जा रहा है. 

तड़के 3:45 बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, सिंध प्रांत के घोटाकी जिले के डहारकी में सोमवार तड़के करीब 3:45 बजे मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस की आपस में टक्कर हो गई. इससे मिल्लत एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. घोटाकी जिले के डिप्टी कमिश्नर ने मौतों की पुष्टि की है. 

यह भी पढ़िएः महाराष्ट्र में कोरोना से मौतों के आंकड़े एक लाख के पार, फ्रांस को भी पछाड़ दिया

मिल्लत एक्सप्रेस की बोगियां हुईं थीं अनियंत्रित
मिल्लत एक्सप्रेस की कई बोगियां अनियंत्रित होकर दूसरी ट्रैक पर जा गिरीं और सामने से आ रही सर सैयद एक्सप्रेस उससे टकरा गई. इस कारण मिल्लत एक्सप्रेस की 8 और सर सैयद एक्सप्रेस की इंजन समेत चार बोगियों ट्रैक से उतर गईं. मिल्लत एक्सप्रेस कराची से सरगोधा और सर सैयद एक्सप्रेस रावलपिंडी से कराची जा रही थी.

छह से आठ बोगियां हुईं क्षतिग्रस्त
पाकिस्तानी अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. घोटाकी जिले के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि हादसे में 13 से 14 बोगियां पलट गई हैं. इनमें से 6 से 8 को भारी नुकसान हुआ है. अभी भी कई लोग बोगियों में फंसे हुए हैं. डेप्युटी कमिश्नर ने कहा कि राहत ट्रेन को रवाना कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिये ले जाया जा रहा है. घोटाकी, धारकी, ओबरो और मीरपुर मथेलो के अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित करके सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर बुलाया गया है.

यह भी पढ़िएः विश्व में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, संक्रमण के आंकड़े पहुंचे 17 करोड़ के पार

पाकिस्तान में यात्री वैन के खाई में गिरने से 8 की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक यात्री वैन खाई में गिर गई, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कम से कम तीन अन्य घायल हो गए. मनसेहरा के उपायुक्त कासिम अली खान ने बताया कि यह घटना रविवार को हुई जब मानसेहरा जिले के फुल्दा इलाके के पास वैन सड़क से नीचे गिर गई.

अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में दो महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं. वैन चालक ने तेज गति के कारण वाहन से नियंत्रण खो दिया था. इसलिए यह हादसा हुआ. पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि दुर्घटना के बाद, बचाव दल और स्थानीय स्वयंसेवक घटनास्थल पर पहुंचे और शवों और घायलों को निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया,

जहां कई घायलों की हालत गंभीर है. वैन यात्रियों को मनसेहरा से पड़ोसी लसान नवाब कस्बे की ओर ले जा रही थी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़