नई दिल्लीः अफ्रीका के देश में नाइजर में बड़ा आतंकी हमला सामने आया है. यहां आतंकियों ने एक गांव में हमला करके 70 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया. हमले में 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. 2017 से ही गृहयुद्ध झेल रहे नाइजर में लंबे समय से आपातकाल लगा हुआ है.
सामने आया है आतंकियों ने दो गावों को निशाना बनाया है. मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है.
यह भी पढ़िएः अदन एयरपोर्ट पर आतंकी विस्फोट में 16 की मौत, PM मइन बाल-बाल बचे
माली की सीमा पर बसे गांव पर हमला
जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने जिन दो गांवों को अपना निशाना बनाया है, उसमें टिल्लाबेरी इलाके के चोमोबांगोऊ और जारोमदारेय शामिल हैं. माली की सीमा पर बसे हुए यह दोनों गांव बीते तीन सालों से हिंसा झेल रहे हैं. नाइजर की सरकार हमेशा से आरोप लगाती रही है कि माली के सशस्त्र गुट के सदस्य सीमा में घुसकर आतंकवादी वारदात को अंजाम देते हैं
. हालांकि माली की सीमा पर बसे दोनों गांवों पर हुए हमले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस क्षेत्र में अल कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं.
लगातार आतंकी हमले झेल रहे इलाके के लोग
नाइजर के पास स्थित नाइजीरिया में 27 दिसंबर को बोरनो प्रांत में आतंकी संगठन बोको हराम के हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी. बोरनो प्रांतीय सरकार के मुताबिक हमलावरों ने चार गांवों को निशाना बनाया था.
आतंकियों ने सबसे पहले अजारे नगर में हमला किया, जहां सरकारी कार्यालयों और पुलिस थानों को निशाना बनाया गया. इस दौरान सैनिकों और हमलवारों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। इसके बाद हमलावरों ने शफ्फा में भी हमले किए.
यह भी पढ़िएः Ethiopia में भीषण नरसंहार, सोते हुए लोगों को गोलियों से भूना, 100 से अधिक मौतें
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/