Britain New PM: कौन हैं लिज ट्रस, जो ऋषि सुनक को हराकर बनीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री

Britain New PM: ब्रिटेन की सत्ता किसके हाथों में होगी, यह तय हो गया है. कंजर्वेटिव पार्टी की लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी. वह निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता चुनी गई हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऋषि सुनक को हराया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 5, 2022, 05:34 PM IST
  • फायरब्रांड नेता हैं लिज ट्रस
  • लिज को हारना पसंद नहीं
Britain New PM: कौन हैं लिज ट्रस, जो ऋषि सुनक को हराकर बनीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री

नई दिल्लीः Britain New PM: ब्रिटेन की सत्ता किसके हाथों में होगी, यह तय हो गया है. कंजर्वेटिव पार्टी की लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी. वह निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता चुनी गई हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऋषि सुनक को हराया.

फायरब्रांड नेता हैं लिज ट्रस
लिज ट्रस ब्रिटेन की सियासत में फायरब्रांड नेता के तौर पर जानी जाती हैं. वह दक्षिणपंथी बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिज ट्रस को पार्टी में 81,326 वोट मिले, जबकि ऋषि सुनको के खाते में 60,399 वोट आए. पार्टी के लगभग 1.60 लाख सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया था.

ऑक्सफोर्ड में हुआ था जन्म
लिज ट्रस 47 साल की हैं. उनका जन्म ऑक्सफोर्ड में हुआ था. उनकी पढ़ाई राउंडहे स्कूल लीड्स और ऑक्सफोर्ट यूनिवर्सिटी में हुई है. उनका संसदीय क्षेत्र साउथ वेस्ट नॉरफॉक है. उनके पति का नाम हग ओ लैरी है. उनकी दो बेटियां हैं.

लिज ट्रस को हारना पसंद नहीं
रिपोर्ट्स की मानें तो जब वह 7 वर्ष की थी तब उन्होंने स्कूल के नाटक में ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी आदर्श मार्गरेट थैचर का किरदार निभाया था. उनके भाई ने एक साक्षात्कार में बताया था कि लिज को हार पसंद नहीं है.

राजशाही का खुलेआम कर चुकी हैं विरोध
लिज ट्रस के बारे में बता दें कि उन्होंने 1994 में ब्रिटेन की राजशाही का खुलेआम विरोध किया था. अब मंगलवार यानी 6 सितंबर को जॉनसन पीएम हाउस में आखिरी बार भाषण देंगे और क्वीन को इस्तीफा देंगे. इसके बाद लिज ट्रस क्वीन से मिलेंगी. आधिकारिक नियुक्ति के बाद वह पीएम हाउस 10 डाउनिंग स्ट्रीट से भाषण देंगी.

यह भी पढ़िएः रिटायर होने वाले हैं पाक आर्मी चीफ बाजवा, नई नियुक्ति पर भिड़ गए इमरान-शहबाज

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़