नई दिल्लीः चीन इस वक्त ताइवान के साथ गंभीर विवाद में उलझा हुआ है. पश्चिमी देशों की तीखी प्रतिक्रिया के बीच चीन ने हर बार अपने पैर पीछे न खींचने के संकेत दिए हैं. विवाद के बीच युद्धाभ्यास समेत कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिससे यह आशंका बनी हुई है कि विवाद गहरा जाएगा. हालांकि अभी तक चीन को अपने सैनिकों को इस विवाद में उतारने की नौबत नहीं आई है लेकिन अगर आती है तो शायद उन्हें एक असॉल्ट राइफल पर सबसे ज्यादा भरोसा होगा. यह असॉल्ट राइफल है QBZ-191.
PLA के सैनिकों की सबसे भरोसेमंद
QBZ-191 चीन की सबसे अपडेटेड असॉल्ट राइफल है जो PLA के सैनिकों की सबसे भरोसेमंद भी है. इससे पहले तक चीनी सैनिक QBZ-95 राइफल का इस्तेमाल करते थे. लेकिन कई दिक्कतों के बाद 2020 में अपडेटेड वर्जन QBZ-191 सैनिकों के हाथ में दी गई थी.
चाइना नॉर्थ इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (NORINCO) ने बनाया
एशिया टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बंदूक को चाइना नॉर्थ इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (NORINCO) ने बनाया है. इसका नाम चीन के कुछ शब्दों का संक्षिप्त स्वरूप है. Q यानी क्विंग वुकी (लाइट वेपन), B यानी बुकियांग (राइफल), Z यानी जिंडॉन्ग (ऑटोमेटिक). यह एक ट्रेडिशनल ले-आउट वाली बंदूक है जिसकी मैगजीन ग्रिप के बिल्कुल आगे है. इस बंदूक की घोषणा आधिकारिक रूप से 1 अक्टूबर 2019 हुई थी. यह विशेष रूप से PLA और पीपुल्स आर्म्ड फोर्सेस के लिए बनाई गई है.
प्रोटोटाइप्स की तस्वीरें इंटरनेट पर 2016 और 2017 में लीक
चीनी मिलिट्री ने इस ट्रेडिशनल स्टाइल वाली बंदूक के निर्माण की शुरुआत 2014 में की थी. इसके कई प्रोटोटाइप्स की तस्वीरें इंटरनेट पर 2016 और 2017 में लीक हो गई थीं. इस बंदूक का QMK के वैरिएंट स्नाइपर्स के लिए विशेषरूप से बनाया जाता है.
कई आधुनिक तकनीक से लैस, एक मिनट के भीतर 750 गोलियां!
बंदूक में नाइट विजन, लेजर मॉड्यूल जैसी आधुनिक तकनीक मौजूद हैं. इस बंदूक के बटस्टॉक को चार पोजीशन में एडजस्ट किया जा सकता है जिससे सैनिक को लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करने में मदद मिलती है. इस बंदूक में फायर एक्सलरेशन भी दिया गया है कि जिससे एक साथ ज्यादा संख्या में गोलियां दागी जा सकती हैं. चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह बंदूक एक मिनट के भीतर 750 गोलियां दाग सकती है.
तीन फॉर्मेट में तैयार की गई है ये घातक बंदूक
इसे तीन फॉर्मेट में तैयार किया गया है. पहला 14.5 इंच के बैरल वाली स्टैंडर्ड राइफल, दूसरा 10.5 इंच वाला कार्बाइन वर्जन, और तीन लंबे बैरल वाली स्नाइपर राइफल. स्नाइपर राइफल के वर्जन को QBU-191 का नाम दिया गया है.
यह भी पढ़िएः जर्मन चांसलर के सामने महिलाओं का नग्न प्रदर्शन, टॉपलेस होकर जताया विरोध
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.