नई दिल्ली: Corona Virus की शुरुआत चीन से हुई थी. लेकिन अब चीन में सब सामान्य हो चुका है, लेकिन दुनिया की स्थिति अच्छी नहीं है. अब चीन Global Economy को ICU में भेजकर पूरी दुनिया को Ventilators की सप्लाई कर रहा है. इस महामारी की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यस्था संकट में है, लेकिन एक देश है जो इससे उभर रहा है और जिसे इसका सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है.
अमेरिका को बर्बाद करने की चीनी साजिश का खुलासा
साल 1999 में किताब आई थी, जिसे चीन के दो बड़े सैन्य अधिकारियों ने लिखा था. इस किताब का नाम था- UNRESTRICTED WARFARE: CHINA’S MASTER PLAN TO DESTROY AMERICA”
इस किताब का सार ये था कि चीन अमेरिका को सैन्य शक्ति या तकनीक के दम पर नहीं हरा सकता. इसलिए उसे अमेरिका को बर्बाद करने के लिए दूसरे तरीके अपनाने हों.
इस किताब में कहा गया है कि सीधे युद्ध करने की बजाय दूसरे तरीके अपनाकर अमेरिका को ज्यादा गहरी चोट पहुंचाई जा सकती है.
उदाहरण के लिए चीन पैसों के दम पर अमेरिका में ऐसे लोगों को फौज तैयार कर सकता है जो अपनी ही सरकार की नीतियों का विरोध करे और सरकार का काम काज मुश्किल कर दें.
अमेरिका को इस तरह तबाह करना चाहता है चीन?
इस किताब में आर्थिक युद्ध का भी जिक्र है. जैसे चीन अपनी व्यापारिक नीतियों को इस हद तक बदल दे कि अमेरिका को बैठे बिठाए लाखों करोड़ों डॉलर्स का नुकसान होने लगे.
कोरोना के डर के बीच पूरी दुनिया के व्यापार पर कब्जा जमा रहा है चीन
इसके अलावा इस किताब में अमेरिका के Network System को भी निशाना बनाने का सुझाव दिया गया है, ताकि Transportation, वित्तीय संस्थाओं, और संचार प्रणाली को नष्ट करके, अमेरिका को घुटनों पर लाया जा सके. अगर आज के दौर में किसी देश का Network ठप हो जाए, तो उस देश में सारी आवाजाही रूक जाएगी, Bank बर्बाद होने लगेंगे, यातायात पूरी तरह से बंद हो जाएगा और सड़कों पर कोहराम मच जाएगा.
कुल मिलाकर चीन हमेशा से जानता है कि वो पारंपरिक युद्ध में शायद अमेरिका और उसके सहयोगियों से जीत नहीं पाएगा. लेकिन युद्ध के गैरपारंपरिक तरीके अपनाकर वो दुनिया को ज़ोर का झटका दे सकता है.
इसे भी पढ़ें: पुरुषों और बुजुर्गों को आसानी से शिकार बना रहा है कोरोना वायरस! जानिए कारण
चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस का सबसे ज़्यादा क़हर अब अमेरिका में दिख रहा है, अमेरिका में हालात कितने बुरे हैं, इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगाइए कि पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले अब अमेरिका में हैं. अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख को भी पार कर गई है.
इसे भी पढ़ें: ...तो क्या गर्मी आते ही कोरोना का हो जाएगा विनाश? जानिए सच्चाई
इसे भी पढ़ें: दुनिया ताकती रह गई, भारत ने तैयार कर लिया कोरोना का इलाज