नई दिल्ली: पूरे विश्व में कोरोनावायरस के मामले 16.15 करोड़ के पार हो गए है, जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 33.5 लाख से ज्यादा हो गई है. यह आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं.
दुनिया में 16 करोड़ के पार पहुंचे कोरोना के मामले
शनिवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 161,548,671 और 3,352,915 हो गई है.
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों 32,893,031 और 585,224 मौतों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.
संक्रमण के मामले में भारत 24,046,809 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़िए: 73 साल से अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहा है इजरायल, सारे अरब देश मिलकर भी नहीं कर पाए बाल बांका
इन देशों में 30 लाख के पार पहुंचे के आंकड़े
सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (15,519,525), फ्रांस (5,909,386), तुर्की (5,095,390), रूस (4,866,641), यूके (4,462,603), इटली (4,146,722), स्पेन (3,604,799), जर्मनी (3,588,502), अर्जेंटीना (3,269,466) और कोलंबिया (3,084,460) हैं.
मौतों के मामले में ब्राजील 432,628 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है.
भारत (262,317), मैक्सिको (219,089), यूके (127,930), इटली (123,927), रूस (113,182) और फ्रांस (107,584) में 100,000 से ज्यादा लोगों की जाने गई है.
यह भी पढ़िए: जानिए कौन हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की नई वरिष्ठ सलाहकार नीरा टंडन?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.