नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बहुत गंभीर रूप ले चुका है. ये बात खुद सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे कह चुके हैं. LAC पर जारी तनातनी पर अमेरिका की भी नजर है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर टिप्पणी की है. उन्होंने चीन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस समय चीन सबसे बेकार काम कर रहा है.
पीएम मोदी को ट्रम्प ने बताया सच्चा मित्र
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और उन्हें अपना मित्र बताते हुए कहा कि वे काफी अच्छा काम कर रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने यह बात चीन के संदर्भ में कही. सभी जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति इस समय चीन पर बहुत आगबबूला हैं.
It has been very nasty situation and we stand ready to help with respect to China and India. If we can do anything we would love to get involved and help. We are talking to both countries about that: US President Donald Trump pic.twitter.com/czyMH2SPq7
— ANI (@ANI) September 4, 2020
भारत चीन के बीच गम्भीर स्थिति- डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मौजूदा समय LAC पर भारत और चीन के बीच तनातनी बहुत गंभीर है. इसे खत्म करने के लिए दोनों देशों को पहल करनी चाहिए. अगर हम कुछ कर सकते हैं तो दोनों की मदद करने में हमें खुशी होगी.
क्लिक करें- कांग्रेस विधायक का दावा:अरुणाचल प्रदेश में 5 भारतीय नागरिकों को उठा ले गई चीनी सेना
ट्रंप ने कहा कि भारत-चीन तनाव के मुद्दे पर उनकी दोनों देशों के साथ बातचीत चल रही है. डोनाल्ड ट्रंप का बयान कई दिशाओं में संकेत करता है. वो भारत के साथ भी दिखना चाहते हैं और चीन को नाराज भी नहीं करना चाहते हैं.
कोरोना के मुद्दे पर चीन को लताड़ा
China at this point is the nation you should be talking about much more so than Russia because the things that China is doing are far worse. Look at what happened with the China virus, look at what they have done to 188 countries all over the world: US President Donald Trump pic.twitter.com/b1osJGZwGS
— ANI (@ANI) September 4, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से चीन को कोरोना वायरस के मुद्दे पर जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि वह मौजूदा वक्त में चीन ऐसा देश है, जिसकी चर्चा रूस से ज्यादा होनी चाहिए क्योंकि चीन जो काम कर रहा है काफी बदतर है. ट्रंप ने फिर एक बार कोरोना वायरस (Corona virus) पर तंज कसते हुए इसे चीनी वायरस बताया और कहा कि दुनिया को देखना चाहिए कि चीन ने वायरस के मुद्दे पर दुनिया के 188 देशों के साथ क्या किया है.