नई दिल्लीः ईरान की राजधानी तेहरान से एक भीषण हादसे की खबर आई है. जानकारी के मुताबिक यहां के क्लिनिक में भयंकर विस्फोट हो गया, जिसमें 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई. यह धमाका सीना अतहर क्लीनिक में हुआ है. बाताया जा रहा है कि विस्फोट का कारण गैसीय रिसाव है.
कई गंभीर हालत में जख्मी
जानकारी के मुताबिक, ईरान के उत्तरी तेहरान स्थित एक मेडिकल क्लीनिक में यह हादसा हुआ है. गैस में आग लगने का कारण गैस कैप्सूल में विस्फोट बताया जा रहा है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार भीषण विस्फोट में अबतक कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोग गंभीर हालत में जख्मी हैं.
A powerful explosion at a clinic in northern Tehran killed at least 19 people on Tuesday, Iran's semi-official ISNA news agency reported: AFP news agency
— ANI (@ANI) July 1, 2020
मरने वालों में 15 महिलाएं
तेहरान के सरकारी चैनल ने घटना में 19 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 15 महिलाएं और 4 पुरुष मारे गए हैं. हालांकि अधिकारियों की ओर से सिर्फ 13 लोगों के मरने की बात कही जा रही है. वहीं तेहरान के डिप्टी गवर्नर ने राज्य के सरकारी चैनल पर गैस लीक को दुर्घटना का कारण बताया है. तेहरान अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता जलाल मालेकी ने कहा कि विस्फोट के बाद लगी आग पर काबू पा लिया गया है.