समंदर में डूब गईं रूस की दो परमाणु मिसाइलें, भयानक हो सकता है इसका अंजाम

रूस का यह युद्धपोत काला सागर में सेवस्तोपोल के बंदरगाह के पास विस्फोट के बाद डूब गया था. विश्लेषकों और विशेषज्ञों ने आज चेतावनी दी है कि हो सकता है कि वह परमाणु हथियार ले जा रहा हो. वहीं एक रूसी राजनेता ने कहा कि 400 से अधिक नाविक जहाज के साथ नीचे जा सकते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 16, 2022, 12:19 PM IST
  • मोस्कवा के सेवस्तोपोल बंदरगाह के पास डूबने की पुष्टि हुई है
  • विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि पोत में दो परमाणु हथियार हो सकते हैं
समंदर में डूब गईं रूस की दो परमाणु मिसाइलें, भयानक हो सकता है इसका अंजाम

लंदन: आशंका है कि रूस और यूक्रेन युद्ध में बड़ी दुर्घटना घट गई है. गुरुवार को यूक्रेन की एक मिसाइल के हमले के बाद एक विशाल रूसी पोत समंदर में डूब गया था. अब नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस पोत पर परमाणु वारहेड से लैस दो मिसाइलें भी तैनात थीं. दोनों मिसाइलें भी पोत के साथ समंदर में समा गई हैं. इस घटना के बाद पूरी दुनिया में डर बढ़ गया है. 

रूस का यह युद्धपोत काला सागर में सेवस्तोपोल के बंदरगाह के पास विस्फोट के बाद डूब गया था. विश्लेषकों और विशेषज्ञों ने आज चेतावनी दी है कि हो सकता है कि वह परमाणु हथियार ले जा रहा हो. वहीं एक रूसी राजनेता ने कहा कि 400 से अधिक नाविक जहाज के साथ नीचे जा सकते हैं. 

पी-1000 'कैरियर किलर' मिसाइल थीं फिट
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ल्विव स्थित सैन्य थिंक-टैंक के निदेशक मायखाइलो सैमस, ब्लैक सी न्यूज के संपादक एंड्री क्लाइमेंको और यूक्रेनी अखबार डिफेंस एक्सप्रेस सभी ने चेतावनी दी है कि मोस्कवा दो परमाणु हथियार ले जा सकता है, जिसे इसकी पी-1000 'कैरियर किलर' मिसाइलों में फिट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

सैमस ने कहा, 'बोर्ड पर मोस्कवा परमाणु हथियार हो सकता है. कम से कम दो यूनिट, जबकि क्लिमेंको ने अन्य काला सागर देशों - तुर्की, रोमानिया, जॉर्जिया और बुल्गारिया के पूछा है कि 'ये हथियार कहां हैं? वे कहाँ थे जब गोला बारूद में विस्फोट हुआ.

सच न हो जाए अमेरिका का डर
अगर सच है, तो काला सागर में हथियारों के खो जाने से 'ब्रोकेन ऐरो' की घटना हो सकती है. अमेरिका पहले ही कह रहा था कि इस युद्ध में परमाणु हथियारों से जुड़ी संभावित घातक दुर्घटनाएं हो सकती हैं. 

रूस का क्या कहना है
रूस से निर्वासित एक राजनेता इल्या पोनोमारेव ने कहा कि युद्ध पोत पर 510 लोगों का चालक दल था लेकिन सिर्फ 58 लोगों का हिसाब दिया गया है . इसलिए आशंका है कि 452 लोग जहाज के साथ नीचे चले गए हों. पहले से ही मुश्किलें झेल रही रूसी सेना के लिए ये एक बड़ा झटका है. रूस का दावा है कि मोस्कवा के सभी नाविकों को 'सफलतापूर्वक निकाल लिया गया', लेकिन सेवस्तोपोल में रात भर लिए गए वीडियो में दर्जनों कारें दिखाई दे रही हैं, जो कथित तौर पर उन नाविकों की हैं, जो अभी भी बंदरगाह में खड़ी हैं. ये कारों संकेत देती हैं कि उनके मालिक उन्हें लेने के लिए वापस नहीं आए थे.

मॉस्को ने केवल इतना कहा है कि इससे पहले कि नौसेना ने जहाज को वापस सेवस्तोपोल ले जाने का प्रयास किया, जहाज को आग और विस्फोट का सामना करना पड़ा, लेकिन ऑपरेशन के दौरान यह उबड़-खाबड़ समुद्र में डूब गया. मलबे का सही स्थान अज्ञात है.

ये भी पढ़िए- इमरान खान से बेचे कफलिंक, अंगूठियां और घड़ी, विदेशी सरकारों से मिले थे ये तोहफे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़