दुनियाभर में कोरोना से 24.06 करोड़ संक्रमित, अब तक 49 लाख मौतें

विश्वभर में अब तक 6.61 अरब लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लग चुका है, जो कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में एक अहम हथियार है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 18, 2021, 10:45 AM IST
  • दुनिया में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत
  • 3.40 करोड़ लोगों को हो चुका है कोरोना
दुनियाभर में कोरोना से 24.06 करोड़ संक्रमित, अब तक 49 लाख मौतें

वाशिंगटन: कोरोना वायरस (Corona Virus) के वैश्विक मामले बढ़कर 24.06 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी (Corona Pandemic) से अब तक कुल 48.98 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 6.61 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.

विश्वभर में 6.61 अरब लोगों को लगा टीका
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि दुनियाभर में कोरोना के कुल मामले 24 करोड़ 6 लाख हो गए हैं. वहीं, इस वायरस ने अब तक 48 लाख  98 हजार लोगों की जान ली है. विश्वभर में अब तक 6.61 अरब लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लग चुका है, जो कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में एक अहम हथियार है.

अमेरिका में कुल 4.49 करोड़ मामले
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका अब भी पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश है. वहां कोरोना के कुल मामले 4.49 करोड़ हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 7.24 लाख है. वहीं, कोरोना ने जिन देशों में सबसे ज्यादा प्रकोप फैलाया, उनमें दूसरे नंबर पर भारत है. यहां अब तक 3.40 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.  

ब्राजील में 2.16 करोड़ आए कोरोना की चपेट में
सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,644,464), यूके (8,488,665), रूस (7,870,529), तुर्की (7,630,133), फ्रांस (7,189,566), ईरान (5,784,815), अर्जेंटीना (5,272,551), स्पेन (4,984,386), कोलम्बिया (4,981,532), इटली (4,717,899), जर्मनी (4,382,019), इंडोनेशिया (4,234,758) और मैक्सिको (3,755,063) है.

इन देशों में कोरोना ने दिखाया घातक असर
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है. उनमें ब्राजील (603,282), भारत (452,124), मेक्सिको (284,321), रूस (219,342), पेरू (199,816), इंडोनेशिया (142,952), यूके (138,997), इटली (131,541), कोलंबिया (126,865), ईरान (124,075), फ्रांस (118,183) और अर्जेंटीना (115,666) शामिल हैं.

यह भी पढ़िएः लखीमपुर हिंसाः किसान संगठनों का रेल रोको आंदोलन आज, मंत्री अजय मिश्रा को हटाने की मांग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़