नई दिल्ली: Dua Lipa: ग्लोबन आइकन दुआ लिपा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. उनके फैंस दुनियाभर में हैं. उन्हें सात बार ब्रिट पुरस्कार और तीन बार ग्रैमी पुरस्कार मिल चुके हैं. आज वह विश्व के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में सफलता के ऊंचे मुकाम पर हैं. उन्होंने हाल में ही मीम कल्चर और ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की है.
ट्रोलिंग पर क्या बोलीं दुआ
हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने मीम्स कल्चर और ट्रोलिंग पर खुलकर अपनी राय शेयर की है. उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया है. एक्ट्रेस ने कहा, 'लोग मेरे डांसिंग वीडियो से छोटी-छोटी क्लिप निकाल कर उससे मीम्स बनाते हैं और तब, जब मैं सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार का ग्रैमी अवॉर्ड जीती हूं. वही लोग कहते थे कि मैं इस अवॉर्ड की हकदार नहीं थी, मुझे मंच पर खुद को पेश करना नहीं आता है, मैं सफलता संभाल नहीं पाउंगी.'
'काफी अपमानित महूसस किया था'
उन्होंने बताया कहा, 'इन सब से मुझे काफी परेशानी होती थी. मैं बहुत दुखी होती थी. मुझे बहुत अपमानजनक महसूस होता था. इस वजह मैंने ट्विटर दिया.' ये सब मैंने 2 साल तक झेला है. उन्होंने कहा कि वह अपने बिस्तर से उठ नहीं पाती थीं, उन्हें लगता थी कि लोग उनके बारे में क्या-क्या सोचते हैं.
इन फिल्मों में आई नजर
दुआ लिपा ने हाल में ही बतौर अभिनेत्री उन्होंने नई पारी शुरू की है. उन्होंने फिल्म 'बार्बी' से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया है. इसमें उन्होंने एक कैमियो किया है. वह फिल्म 'आर्गिल' में ब्राइस डलास हॉवर्ड, सैम रॉकवेल, ब्रायन क्रैंस्टन, हैनरी कैविल आदि के साथ नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने अपनी तीसरी स्टूडियो एल्बम 'रैडिकल ऑप्टिमिज्म' भी रिलीज की है.
ये भी पढ़ें- जब मधुबाला को देख कपूर खानदान का ये सुपरस्टार खो बैठा था अपने होश, सेट पर भूल गया था अपने डायलॉग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप