इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बुधवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के फिर से अध्यक्ष चुन लिये गए हैं. इमरान खान को इस पद के लिए चुनौती देने वाले दो उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए, जिसके बाद उन्हें निर्विरोध पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया. इमरान खान अभी 69 साल के हैं. पार्टी के आंतरिक चुनाव 13 जून तक करने के पाकिस्तान चुनाव आयोग के निर्देश के बाद इस्लामाबाद में पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान उन्हें अध्यक्ष पद के लिए चुना गया.
तीन उम्मीदवारों ने दाखिल किया था पर्चा
इमरान खान के अलावा, उमर सरफराज चीमा और नाइक मुहम्मद पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए दो अन्य उम्मीदवार थे. पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पार्टी के उपाध्यक्ष, जबकि पूर्व योजना मंत्री असद उमर फिर से महासचिव चुने गये हैं.
इन चुनावों के बाद खान ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद बैठक में संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि मौजूदा शासक अमेरिका की मंजूरी के बिना कुछ नहीं कर रहे हैं.
जल्द होगा प्रदर्शन की तारीख का एलान
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिनों में पाकिस्तान के इतिहास के सबसे बड़े प्रदर्शन की तारीख का ऐलान किया जाएगा. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस प्रदर्शन के लिए तैयार होने को कहा, जिसे उन्होंने राष्ट्र के लिए जिहाद बताया. बता दें कि पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल होने के बाद इमरान खान आए दिन मौजूदा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरते रहे हैं.
इमरान खान का आरोप है कि विपक्षी पार्टियों ने गलत तरीके से लामबंद होकर उन्हे सत्ता से बेदखल करने के लिए अमेरिका के कहने पर एकजुट हुए थे.
ये भी पढ़ें- आखिर अरविंद केजरीवाल ने ऐसा क्यों कह दिया, 'हमारे साथ भगवान हैं'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.