नई दिल्लीः भारत के खिलाफ जहर उगलने से पाकिस्तानी पीएम इमरान खान नियाजी (PM Imran Khan) बाज नहीं आ रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा में वह लगातार झूठ बोल रहे हैं. शुक्रवार को सामने आया कि पीएम इमरान खान ने जब महासभा में झूठ बोलने से शुरुआत की तब उन्हें भारत का विरोध झेलना पड़ा. इसका वीडियो भी जारी हुआ है.
भारत की खिलाफत से की भाषण की शुरुआत
जानकारी के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) को शुक्रवार को भारतीय प्रतिनिधि (Indian Delegate) का विरोध झेलना पड़ा.
पाक पीएम इमरान खान ने महासभा में अपने भाषण की शुरुआत ही भारत के खिलाफ बोलने से ही की थी. इसके तुरंत बाद ही भारतीय प्रतिनिधि महासभा के हॉल से वॉक आउट कर गए.
Pak PM's statement new diplomatic low at 75th UN General Assembly. Another litany of vicious falsehood, personal attacks, warmongering&obfuscation of Pak’s persecution of its own minorities&its cross-border terrorism. Befitting Right of Reply awaits: Permanent Rep. of India to UN pic.twitter.com/mZWb7J15pX
— ANI (@ANI) September 25, 2020
भाषण शुरू होते ही भारतीय राजनयिक ने किया वॉकआउट
कश्मीर मुद्दे पर हर बार मुंह की खाने के बाद भी इमरान खान नहीं सुधरे हैं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के मंच का कीमती समय भारत की बुराई करने में गंवाना अधिक जरूरी समझा. अपने भाषण के दौरान पाक पीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारत की सेना (Indiam Army) पर कई झूठे आरोप लगाए.
#WATCH यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली हॉल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण शुरू करते ही भारतीय प्रतिनिधि हॉल छोड़कर जाते हुए। pic.twitter.com/94eTloMhbE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2020
ये सिलसिला अभी शुरू ही हुआ था कि इमरान खान के संबोधन के बीच में ही यूएनजीए के कांफ्रेंस हॉल में मौजूद भारतीय राजनयिक ने वॉकआउट किया. वीडियो में वह उठकर जाते दिख रहे हैं.
कश्मीर पर अवैध कब्जा, मुस्लिमों पर अत्याचार जैसे झूठ बोले
कोरोना काल में इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन वर्चुअली हो रहा है. यह मौका संयुक्त राष्ट्र महासभा की 75वीं वर्षगांठ का था. पाक पीएम इमरान खान नियाजी ने कहा कि आरएसएस गांधी और नेहरू के सेक्युलर मूल्यों को पीछे छोड़ भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की कोशिश में लगा हुआ है.
2002 के गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में मुस्लिमों पर अत्याचार हो रहा है. इमरान ने यह भी कहा कि भारत ने कश्मीर पर अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है और वहां के लोगों के मानवाधिकार का हनन कर रहा है.
यह भी पढ़िएः Sri Lanka ने चीन को सुनाया, अपनी विदेश नीति का फायदा नहीं उठाने देंगे
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...