भारत के खिलाफ बोले Imran Khan, तुरंत ही वॉकआउट कर गए भारतीय प्रतिनिधि

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) को शुक्रवार को भारतीय प्रतिनिधि (Indian Delegate) का विरोध झेलना पड़ा. पाक पीएम इमरान खान ने महासभा में अपने भाषण की शुरुआत ही भारत के खिलाफ बोलने से ही की थी. इसके तुरंत बाद ही भारतीय प्रतिनिधि  महासभा के हॉल से वॉक आउट कर गए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 25, 2020, 11:48 PM IST
    • कश्मीर मुद्दे पर हर बार मुंह की खाने के बाद भी इमरान खान नहीं सुधरे हैं
    • पाक पीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ (RSS) और भारत की सेना पर कई झूठे आरोप लगाए.
भारत के खिलाफ बोले Imran Khan, तुरंत ही वॉकआउट कर गए भारतीय प्रतिनिधि

नई दिल्लीः भारत के खिलाफ जहर उगलने से पाकिस्तानी पीएम इमरान खान नियाजी (PM Imran Khan) बाज नहीं आ रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा में वह लगातार झूठ बोल रहे हैं. शुक्रवार को सामने आया कि पीएम इमरान खान ने जब महासभा में झूठ बोलने से शुरुआत की तब उन्हें भारत का विरोध झेलना पड़ा. इसका वीडियो भी जारी हुआ है. 

भारत की खिलाफत से की भाषण की शुरुआत
जानकारी के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) को शुक्रवार को भारतीय प्रतिनिधि (Indian Delegate) का विरोध झेलना पड़ा.

पाक पीएम इमरान खान ने महासभा में अपने भाषण की शुरुआत ही भारत के खिलाफ बोलने से ही की थी. इसके तुरंत बाद ही भारतीय प्रतिनिधि  महासभा के हॉल से वॉक आउट कर गए.

भाषण शुरू होते ही भारतीय राजनयिक ने किया वॉकआउट
कश्मीर मुद्दे पर हर बार मुंह की खाने के बाद भी इमरान खान नहीं सुधरे हैं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के मंच का कीमती समय भारत की बुराई करने में गंवाना अधिक जरूरी समझा. अपने भाषण के दौरान पाक पीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारत की सेना (Indiam Army) पर कई झूठे आरोप लगाए.

ये सिलसिला अभी शुरू ही हुआ था कि इमरान खान के संबोधन के बीच में ही यूएनजीए के कांफ्रेंस हॉल में मौजूद भारतीय राजनयिक ने वॉकआउट किया. वीडियो में वह उठकर जाते दिख रहे हैं. 

कश्मीर पर अवैध कब्जा, मुस्लिमों पर अत्याचार जैसे झूठ बोले
कोरोना काल में इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन वर्चुअली हो रहा है. यह मौका संयुक्त राष्ट्र महासभा की 75वीं वर्षगांठ  का था. पाक पीएम इमरान खान नियाजी ने कहा कि आरएसएस गांधी और नेहरू के सेक्युलर मूल्यों को पीछे छोड़ भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की कोशिश में लगा हुआ है. 

2002 के गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में मुस्लिमों पर अत्याचार हो रहा है. इमरान ने यह भी कहा कि भारत ने कश्मीर पर अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है और वहां के लोगों के मानवाधिकार का हनन कर रहा है. 

यह भी पढ़िएः Sri Lanka ने चीन को सुनाया, अपनी विदेश नीति का फायदा नहीं उठाने देंगे

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़