नई अमेरिकी सरकार में भारतवंशियों का बोलबाला, 20 को मिली जगह

भारतीय मूल की अमेरिकी महिला कमला हैरिस अमेरिकी उपराष्ट्रपति के पद पर पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी. इसी के साथ बाइडेन प्रशासन में लगभग 20 भारतवंशियों को कई उच्च पदों पर जगह दी गयी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 17, 2021, 05:03 PM IST
  • बाइडेन प्रशासन में उच्च पदों पर भारतीय
  • व्हाइट हाउस में भारतीयों की नियुक्ति
  • भारतीयों के लिए गौरव का विषय
नई अमेरिकी सरकार में भारतवंशियों का बोलबाला, 20 को मिली जगह

नई दिल्ली: अमेरिका में जो बाइडेन(Joe Biden) अपनी नई सरकार में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को कई उच्च पदों पर स्थान देने वाले हैं. बाइडेन ने अपने प्रशासन में लगभग 20 भारतीयों को नामित किया है. इससे पहले बाइडेन अपने साथ उपराष्ट्रपति के पद पर भारतीय मूल की महिला कमला हैरिस(Kamla Harris) को नामित करके भारतवंशियों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहे थे. कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी. अभी अमेरिका में भारतीय मूल के लोग कुल अमेरिकी जनसंख्या का एक प्रतिशत हैं.

बाइडेन(Joe Biden) ने अमेरिका की एक प्रतिशत जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय मूल के लोगों को अपने प्रशासन में 20 सीटें देकर एक मिसाल पेश की है. अमेरिकी राजनीति के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि इतनी बड़ी संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों को जगह दी जाएगी.    

 

कौन होंगे वे 20 लोग?

  • बाइडेन प्रशासन में नीरा टंडन को व्हाइट हाउस कार्यालय के प्रबंध एवं बजट निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है.
  • डॉ विवेक मूर्ति को बाइडेन प्रशासन में अमेरिकी जनरल सर्जन के पद पर नामित किया गया है.
  • वनीता गुप्ता को विधि मंत्रालय(Law Ministry) में एसोसिएट अटार्नी जनरल के पद के लिए नामित किया गया है.
  • विदेश सेवा की पूर्व अधिकारी उजरा जया को असैन्य सुरक्षा, लोकतंत्र एवं मानवाधिकार के लिए अवर विदेश मंत्री पद पर नियुक्त किया गया है.
  • आयशा शाह को व्हाइट हाउस कार्यालय की डिजिटल रणनीति की पार्टनरशिप मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है.
  • माला अडिग को भावी प्रथम अमेरिकी महिला डॉ जिल बाइडेन की नीति निदेशक(Policy Director) के रूप में नियुक्त किया गया है.
  • गरिमा वर्मा को प्रथम अमेरिकी महिला के कार्यालय की डिजिटल निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
  • इसके साथ ही सबरीना सिंह को प्रथम अमेरिकी महिला के कार्यालय में उप प्रेस मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है.
  • इसी के साथ समीरा फाजली को अमेरिकी राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की उप निदेशक के रूप में नियुक्त्त किया गया है.
  • इस आर्थिक परिषद में भारत राममूर्ति को भी उपनिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है.
  • व्हाइट हाउस के राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय में गौतम राघवन को उपनिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है.
  • विनय रेड्डी को बाइडेन के भाषण निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
  • तरुण छाबड़ा को प्रौद्यौगिकी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के वरिष्ठ निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है.
  • इसी के साथ सुमोना गुहा को दक्षिण एशिया के लिए वरिष्ठ निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.  
  • शांति कलाथिल को लोकतंत्र एवं मानवाधिकार समन्वयक(Co-ordinator) के रूप में नियुक्त किया गया है.
  • विदुर शर्मा को व्हाइट हाउस के कोविड-19 कार्रवाई दल में जांच के लिए नीति सलाहकार(Policy Advisor) पद पर नामित किया गया है.
  • इसी के साथ सोनिया अग्रवाल को बाइडेन प्रशासन में घरेलू पर्यावरणीय नीति(Domestic Climate Policy) कार्यालय में पर्यावरणीय नीति एवं नवोन्मेष(Climate Policy and Innovation) की वरिष्ठ सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया है.
  • व्हाइट हाउस मंत्रणा(Counsel) कार्यालय में नेहा गुप्ता को एसोसिएट काउंसिल और रीमा शाह को  डिप्टी एसोसिएट काउंसिल के पद पर नियुक्त किया गया है.

बाइडेन प्रशासन में उच्च पदों पर कई भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों की नियुक्ति के बाद ‘इंडियासपोरा’ के संस्थापक एम आर रंगस्वामी ने पीटीआई से कहा, ‘भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय ने पिछले कई वर्षों में जिस तरह से लोक सेवाओं के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है, उसे इस नए प्रशासन के शुरुआती दौर में ही मान्यता मिल रही है.’ 

इस नए प्रशासन में दो लोग ऐसे भी हैं, जिनकी जड़ें कश्मीर से जुड़ी हुई हैं. बाइडेन प्रशासन में नामित की गईं आयशा शाह और समीरा फाजली भारत के कश्मीर इलाके से ताल्लुक रखती हैं.

यह भी पढ़िए ः 'बिकाऊ' इमरान को उइगर मुसलमानों की फिक्र नहीं!

 

 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़