नई दिल्ली: चीन-पाकिस्तान के आतंकवादी गठजोड़ का सबसे बड़ा सबूत सामने आ गया है. चीन में बने ड्रोन से कश्मीर में हथियार भेजने की साज़िश की जा रही है, चीन में तैयार हेक्साकॉप्टर से कश्मीर में हथियार भेजने की चाल चली जा रही है. कश्मीर में आतंकियों को चीन में बने हथियार भेजे जा रहे हैं.
चीन को 'आतंकवाद' कबूल है
हाल के दिनों कश्मीर में आतंकियों से चाइनीज राइफल T-97, चाइनीज QBZ 95 राइफल बरामद किए गए है. मतलब साफ है कि विस्तारवाद के लिए चीन को 'आतंकवाद' कबूल है.
भारतीय सेना से हारे चीन को आतंकवाद का सहारा है. और वो अपने दोस्त पाकिस्तान के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दी फैलाने के लिए आतंकियों को ड्रोन और हथियार सप्लाई कर रहा है.
जमीन पर नाकामी झेलने के बाद पाकिस्तान ने आतंक का हवाई रास्ता चुना है और इसमें उसे चीन का भरपूर साथ मिल रहा है. चीन में तैयार हेक्साकॉप्टर को चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर यानी सीपीईसी में इस्तेमाल किया जा रहा है.
LAC पर हारा चीन LoC पर रच रहा साजिश
हेक्साकॉप्टर्स हाई टेक ड्रोन होता है. उसके जरिए ISI समर्थित आतंकवादी संगठन हथियारों को POK से जम्मू-कश्मीर भेजने की साजिश कर रहे हैं. पिछले एक साल में जम्मू-कश्मीर में तेजी से आतंकवादी घटनाओं में कमी की वजह से बौखलाए पाकिस्तान की चीन मदद कर रहा है और अधिक से अधिक हथियारों को आतंकवादियों तक पहुंचाना चाहता है.
पाकिस्तान चीन के ड्रोन की मदद से कश्मीर में हथियार गिरा रहा है. हाल के दिनों में कश्मीर में बरामद किए गए हथियार चीन में बने हुए हैं. अब इसके सबूत भी भारतीय सुरक्षा बलों को मिले हैं. कुछ दिन पहले साउथ कश्मीर के सांबा में जो हथियार बरामद किए गए उसमें T-97 NSR राइफल भी शामिल है. जिसे चीन की सरकारी हथियार निर्माता कंपनी नोरिनको बनाती है और चीन की सेना PLA इसे इस्तेमाल करती है. उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में नॉरनिको क्यूबीज़ेड 95 राइफल भी बरामद की गई है. चीन में बने नॉरनिको राइफल का इस्तेमाल पाकिस्तान के सैनिक भी सैनिक करते हैं. वहीं हथियार जम्मू कश्मीर में बरामद हुए हैं.
ताकत देख घबराया चीन और पाकिस्तान
अब ये समझिए कि हेक्साकॉप्टर्स और ड्रोन्स के जरिए हथियारों को कश्मीर भेजने के पीछे पाकिस्तान का क्या षड्यंत्र है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को लगता है कि भारतीय सुरक्षा बल निहत्थे लोगों पर फायरिंग नहीं करते हैं. इसलिए ISI नया पैंतरा आजमा रही है. ISI आतंकवादी और हथियारों को अलग-अलग कश्मीर भेजने की साजिश रच रही है.
अब आपको कश्मीर में आतंकवाद की ड्रोन वाली साज़िश के एक-एक सबूत के बारे में बताते हैं..
कश्मीर में आतंकवाद की ड्रोन वाली साज़िश
23- 24 सितंबर
सांबा में ड्रोन से हथियार गिराया गया
चाइनीज राइफल T-97, AK-47 राइफल, 3 ग्रेनेड बरामद
22 सितंबर
अखनूर में ड्रोन से हथियार गिराया गया
2 असॉल्ट राइफल, पिस्टल, 3 AK मैगजीन, 90 राउंड गोलियां बरामद
18 सितंबर
राजौरी सेक्टर में ड्रोन से हथियार गिराया गया
2 AK-56 राइफल, 2 पिस्टल, 4 ग्रेनेड बरामद
14 सितंबर
गुरेज सेक्टर से हथियार बरामद
2 चाइनीज QBZ 95 राइफल बरामद
सूत्रों के मुताबिक जनवरी के बाद से सुरक्षा बलों ने कम से कम 15 घटनाओं में चाइनीज हथियार बरामद किए. पाकिस्तान का प्लान है कि सर्दियांशुरू होने के पहले ही अधिक से अधिक मात्रा में हथियार जम्मू-कश्मीर में आतंकियों तक पहुंचा दिए जाए. लेकिन उसके ये मंसूबे कामयाब नहीं होने वाले हैं. चीन और पाकिस्तान की साज़िशें खतरनाक संकेत दे रही हैं, इसीलिए LAC से LoC तक भारतीय सेना मुस्तैद है.
इसे भी पढ़ें: 5 और Rafale आने वाला है हिन्दुस्तान, दशावतार से घबराया चीन और पाकिस्तान
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप.
जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...
नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234