5 और Rafale आने वाले हैं हिन्दुस्तान, दशावतार से घबराया चीन और पाकिस्तान

राफेल से जुड़ी अब एक और अच्छी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार 5 और राफेल जल्द भारत आएंगे. जिसकी तैनाती भी अंबाला में होगी. अब लद्दाख में राफेल का पराक्रम देखेगा चीन..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 28, 2020, 01:59 PM IST
  • जल्द भारत आएंगे 5 और राफेल
  • अंबाला में होगी तैनाती
  • लद्दाख में राफेल का पराक्रम
5 और Rafale आने वाले हैं हिन्दुस्तान, दशावतार से घबराया चीन और पाकिस्तान

नई दिल्ली: कमाल है क्योंकि राफेल है, राफेल है इसीलिए दुश्मनों का काल है. जी हां, जल्द ही पूरी दुनिया भारत में राफेल का दशावतार देखेगी. पांच राफेल देश आ चुके हैं. 5 और राफेल अगले महीने देश आएंगे. यानी अब दुनिया राफेल का दशावतार देखेगी.

राफेल से डरा पाकिस्तान, चीन परेशान

फ्रांस ने भारत को पांच और राफेल विमान सौंप दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर में दूसरे बैच के ये पांचों राफेल विमान भारत पहुंचेंगे. इन्हें भी अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात किया जाएगा. यहां से वायुसेना के ये दशावतार चीन पाकिस्तान दोनों पर नज़र रखेंगे.

इससे पहले राफेल के पहले बैच में शामिल पांच विमानों को 10 सितंबर को एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था. आपको याद होगा इस कार्यक्रम में फ्रांस की रक्षा मंत्री भी शामिल हुए थी.

टारगेट को पूरी तरह से मटियामेट कर देगा

राफेल की तैनाती अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर की गई है. अफगानिस्तान, लीबिया, माली, इराक में अपनी ताकत दिखा चुके दुनिया के इस सबके बेहतरीन विमान ना केवल भारत की सरहदों की रक्षा करेगा बल्कि दुश्मनों के लिए काल साबित होगा. सरहद पार किए बिना दुश्मन के ठिकानों को नेस्तानाबूद करने की क्षमता रखने वाला राफेल चीन और पाकिस्तान के भीतर बिना घुसे ही कई सौ किलोमीटर तक के टारगेट को पूरी तरह से मटियामेट कर सकता है.

अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में राफेल की कमान 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन संभाल रही है. आने वाले दिनों में इस एयरबेस पर 10-10 राफेल होंगे और भारतीय सीमा अभेद्य हो जाएगी. हाल ही में राफेल ने लद्दाख में अपना पराक्रम दिखाया था. हवा से हवा और हवा से जमीन पर मारक क्षमता से लैस राफेल की रेंज तो 3700 किलोमीटर तक है.

जरूरत पड़ने पर कुछ भी कमाल कर सकता है

चूंकि इस विमान को हवा में ही रिफ्यूल किया जा सकता है. इसलिए इसकी रेंज निर्धारित रेंज से कहीं ज्यादा बढ़ाई जा सकती है. यानी जरूरत पड़ने पर राफेल कुछ भी कमाल कर सकता है.

राफेल का ये दशावतार इसीलिए भी महत्वपूर्ण है कि क्योंकि राफेल एक बार एयरबेस से उड़ान भरने के बाद 100 किलोमीटर के दायरे में 40 टारगेट एक साथ भेद सकता है. यानी भारतीय सीमा हर तरीके से सुरक्षित हो जाएगी. यानी चीन और पाकिस्तान दोनों की हर हरकत. चीन की हर चालबाजी राफेल का ये दशावतार खत्म कर देगा.

इसे भी पढ़ें: India vs china: चीन के सबसे एडवांस लड़ाकू विमान J-20 पर कई गुना भारी पड़ेगा राफेल

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. 

डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. 

जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़