नई दिल्लीः Karachi Blast: पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी स्थित कराची विश्वविद्यालय के परिसर में मंगलवार को एक कार में हुए विस्फोट में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
वैन में हुआ धमाका
शुरुआती खबरों के मुताबिक, विश्वविद्यालय में कन्फ्यूशियस इंस्टिट्यूट के पास एक वैन में धमाका हुआ. स्थानीय मीडिया की खबरों में में कहा गया है कि वैन दो विदेशी नागरिकों सहित व्याख्याताओं को ले जा रही थी, जो विश्वविद्यालय में पढ़ाकर लौट रहे थे.
ये व्याख्याता जाहिर तौर पर चीनी भाषा विभाग में शिक्षक थे. खबरों के मुताबिक, विस्फोट में दो विदेशी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत हो गई.
रिमोट से हुआ धमाका
उर्दू भाषा के जंग अखबार ने बताया कि धमाका रिमोट से नियंत्रित उपकरण से किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वैन में सात-आठ लोग सवार थे. हालांकि, हताहतों की सही संख्या की जानकारी अभी तक नहीं मिली है.
सीएम ने दिए जांच के निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना का संज्ञान लेते हुए आंतकवाद निरोधी विभाग और एसएसपी ईस्ट को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया. उन्होंने घायलों के इलाज और कराची आयुक्त को जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा.
आत्मघाती विस्फोट की आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वी पुलिस उप महानिरीक्षक मुकद्दस हैदर ने पत्रकारों से कहा कि फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है. वहीं, कराची के पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमन ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक आत्मघाती विस्फोट में बुर्का पहने महिला शामिल हो सकती है.
यह भी पढ़िएः इमरान खान के सपनों की उड़ रही धज्जियां, पाकिस्तान की ड्रीम यूनिवर्सिटी में पड़ा स्टूडेंट्स का अकाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.