नई दिल्ली: भारतीय मूल की गरिमा वर्मा को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन ने अपने कार्यालय में डिजिटल निदेशक के तौर पर नामित किया है. बाइडन की टीम ने यह जानकारी दी है. बाइडन के 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद जिल बाइडन अमेरिका की प्रथम महिला होंगी.
कौन हैं गरिमा वर्मा?
टीम ने बताया कि गरिमा (Garima Verma) ओहायो और कैलिफोर्निया के सेंट्रल वैली में पली बढ़ी हैं और उनका जन्म भारत में हुआ है. गरिमा बाइडन-हैरिस के चुनाव प्रचार अभियान का भी हिस्सा थीं. इससे पहले वह मनोरंजन जगत का हिस्सा रह चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें- America: क्या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देशद्रोह के आरोप में जेल भेजे जाएंगे? जानिए
वह पारामाउंट पिक्चर्स (Paramount Pictures) में मार्केटिंग फिल्म्स और वाल्ट डिज्नी कंपनी के एबीसी नेटवर्क में टेलीविजन कार्यक्रमों के लिए काम कर चुकी हैं. उन्होंने मीडिया एजेंसी होरिजन मीडिया के साथ भी काम किया है. वर्मा कई छोटे-मोटे कारोबार और गैर-लाभकारी संस्थाओं (NGO) के लिए मार्केटिंग, डिजाइन और डिजिटल में स्वतंत्र कंसल्टेंट के तौर पर सेवा दे चुकी हैं.
अपनी नई भूमिका को लेकर गरिमा ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'फर्स्ट लेडी के लिए डिजिटल डायरेक्टर के रूप में सेवा करने के लिए सम्मानित और उत्साहित हूं.'
Some professional news
I'm honored and excited to serve as the Digital Director for our incredible First Lady @DrBiden
— Garima Verma (@gverma289) January 14, 2021
माइकल लारोसा बने प्रेस सचिव
बाइडल की टीम ने ये भी जानकारी दी है कि माइकल लारोसा (Michael LaRosa) को प्रेस सचिव के तौर पर नामित किया है. टीम ने बताया कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार से जुड़े और अब बाइडन-हैरिस (Biden-Harris) टीम का हिस्सा बने लारोसा डॉ. जिल बाइडन के प्रेस सचिव और मुख्य प्रवक्ता थे.
जिन अन्य लोगों को नामित किया गया है उनमें गिना ली, वनेसा लायन और जॉर्डन मोंटोया के नाम शामिल हैं. जिल बाइडन ने कहा, ‘अपनी विवधतापूर्ण पृष्ठभूमि के साथ ये समर्पित और कुशल लोक सेवक एक ऐसे प्रशासन के निर्माण में प्रतिबद्ध होंगे जो अमेरिका के लोगों के विकास में सहयोग करेगा.’
इसे भी पढ़ें- बाइडेन का ‘वेलकम’ परमाणु बम से करेगा किम जोंग उन!
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234