नई दिल्लीः Kuwait Fire Incident: दक्षिणी कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में विदेशी मजदूरों वाली एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से करीब 40 भारतीयों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि कुल 49 लोगों की जान गयी है जिनमें से 42 के बारे में माना जा रहा है कि वे भारतीय थे. बाकी पाकिस्तान, फिलीपिंस, मिस्र, नेपाल के नागरिक थे.
घटना को लेकर पीएम ने की बैठक
विदेश मंत्रालय ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा, 'कुवैत के मंगफ क्षेत्र में एक आवासीय इमारत में आज दिन में आग की एक दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना में करीब 40 भारतीयों के बारे के माना जा रहा है कि उनकी जान चली गई तथा 50 से अधिक अन्य घायल हो गए.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को 'दुखद' बताया और विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विनय क्वात्रा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.
Upon reaching back to Delhi after today’s two oath taking ceremonies, chaired a meeting to review the situation in the wake of the fire mishap in Kuwait, where people of Indian origin have been affected.
GoI is doing everything possible to assist those affected by this gruesome… pic.twitter.com/DVmeCcEGZH
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2024
दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
पीएम मोदी ने मृतक भारतीय नागरिकों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी घोषित की. उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार को सभी संभव सहायता उपलब्ध करानी चाहिए. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फोन पर अपने कुवैती समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बातचीत की और उनसे यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि आग लगने के कारण जान गंवाने वाले भारतीयों के शव शीघ्र भारत भेजे जाएं.
कुवैत जा रहे हैं विदेश राज्य मंत्री
वहीं विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्होंने रवानगी से पहले कहा, 'हमने कल शाम प्रधानमंत्री के साथ बैठक की. वहां पहुंचते ही स्थिति साफ हो जाएगी. स्थिति यह है कि पीड़ित ज्यादातर लोग जल गए हैं और कुछ शवों की पहचान करने में मुश्किल आ रही है. उनकी पहचान के लिए डीएनए परीक्षण चल रहा है. जैसे ही शवों की पहचान हो जाएगी, उनके परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा. शवों को वापस लाएंगे.'
#WATCH | Kuwait fire incident | Delhi: Before leaving for Kuwait from Delhi Airport, MoS MEA Kirti Vardhan Singh says, "We had a meeting last evening with the PM... The situation will be cleared the moment we reach there... The situation is that the victims are mostly burn… pic.twitter.com/ijqW3QQADM
— ANI (@ANI) June 13, 2024
ज्यादातर पीड़ित केरल, तमिलनाडु के
अधिकारियों ने बताया कि हताहत हुए भारतीयों में ज्यादातर केरल के हैं. ज्यादातर लोगों की मौत धुएं से दम घुटने के कारण तब हुई जब वे सोए हुए थे. कई लोगों को बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि आग कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नेट के मंगफ़ क्षेत्र में छह मंजिला इमारत की रसोई में लगी. इमारत में एक ही कंपनी के 195 मजदूर रहते थे. अंग्रेजी दैनिक अरब टाइम्स ने कहा कि मृतकों में अधिकतर केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारतीय राज्यों के भारतीय नागरिक शामिल हैं जिनकी उम्र 20 से 50 साल के बीच थी.
मामले में जांच के निर्देश दिए गए
कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने भी अधिकारियों को भीषण आग की जांच करने का आदेश दिया और त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने का संकल्प लिया. देश के युवराज शेख सबाह खालिद अल-हमद अल-सबाह और प्रधानमंत्री शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबाह ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.