मौसम बना अमेरिका का "दुश्मन", अब शनिवार को अंतरिक्ष जाने वाला स्पेसक्राफ्ट होगा लॉन्च

आपने एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए कैब या टैक्सी ज़रूर की होगी. यहां तक की लंबी दूरी जाने के लिए चार्टर्ड विमान यानी किराए के विमान के बारे में भी सुना होगा. लेकिन अब इस दुनिया से पार अंतरिक्ष में जाने के लिए भी प्राइवेट टैक्सी या यूं कहें चार्टर्ड स्पेसशिप की शुरूआत होने वाली है. इसकी लॉन्चिंग NASA आज ही करने वाला था, लेकिन मौसम ने अमेरिका को इतिहास रचने से कुछ दिनों के लिए और रोक दिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 28, 2020, 09:20 AM IST
    • अमेरिका में नया इतिहास का दुश्मन
    • मौसम बना NASA का शत्रु
    • शनिवार को स्पेसशिप लॉन्च होगा
    • दो एंस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष के लिए होगा रवाना
मौसम बना अमेरिका का "दुश्मन", अब शनिवार को अंतरिक्ष जाने वाला स्पेसक्राफ्ट होगा लॉन्च

नई दिल्ली: अमेरिका के फ्लोरिडा में एक इतिहास लिखा ही जाने वाला था कि मौसम NASA का दुश्मन बन गया. फ्लोरिडा के जॉन एफ केनेडी स्पेस सेंटर से NASA आज एक स्पेसशिप लॉन्च था, सबकुछ तैयार था, इस मौके का गवाह बनने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप भी पहुंच गए थे कि मौसम ने धोखा दे दिया.

अमेरिका में इतिहास रचने के आड़े आया मौसम

इस स्पेसशिप से अमेरिका के दो एंस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष के होने वाले थे. लेकिन अब आने वाले शनिवार यानी 20 मई को लॉन्चिंग होगी. खास बात ये है कि जॉन एफ केनेडी स्पेस सेंटर से जो स्पेसशिप एस्ट्रोनॉट्स को लेकर जाने वाला है, वो दुनिया की सबसे ताकतवर स्पेस एजेंसी NASA का नहीं है, बल्कि एक प्राइवेट कंपनी का स्पेसशिप है.

टेस्ला के सीईओ ऐलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने तैयार रॉकेट किया. फाल्कन 9 रॉकेट में बैठकर स्पेस के लिए एस्ट्रोनॉट रवाना होने ही वाला था कि मौसम ने चोट कर दी.

स्पेसएक्स (SpaceX) ने ही अंतरिक्ष की यात्रा कराने वाला रॉकेट तैयार किया है. इस रॉकेट पर NASA या फिर अमेरिका का अधिकार नहीं है, ये पूरी तरह से प्राइवेट रॉकेट है. इस रॉकेट के जरिए स्पेसएक्स किसी और को भी स्पेस में ले जा सकती है.

ट्रंप ने जताई उम्मीद, 'हम होंगे कामयाब'

दुनिया में ये पहली बार है जब किसी प्राइवेट कंपनी ने अपने रॉकेट से एस्ट्रोनॉट को स्पेस में भेजने ही वाली थी कि मौसम का ग्रहण लग गया. अमेरिका में इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी पहुंचे थे. मिशन में समस्या आने पर उन्होंने भी ट्वीट किया.

अंतरिक्ष के लिए शुरू होगी 'प्राइवेट टैक्सी'

अमेरिका अपनी धरती से 9 साल बाद अंतरिक्षयात्रियों को भेजने के लिए तैयार थी, अब शनिवार को उनकी रवानगी होगी. 2011 में आखिरी बार NASA ने जॉन एफ केनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी लेकिन उसके बाद इस पर ब्रेक लगा दिया. इसके बाद अमेरिकी एस्ट्रोनॉट्स रूस की मदद से स्पेस में जाते रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: भारत के साथ धोखेबाजी का एक और चीनी 'पैंतरा'! 1962 वाली चली 'चाल'

NASA को दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी माना जाता है, लेकिन शनिवार को जो स्पेसशिप लॉन्च किया जाएया, वो NASA का नहीं था. बल्कि एक प्राइवेट कंपनी का स्पेसशिप है. इस ऐतिहासिक कदम को आप ऐसे समझ सकते हैं कि अब अंतरिक्ष ले जाने के लिए प्राइवेट टैक्सी शुरू होगी.

इसे भी पढ़ें: भारत, ताइवान, अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया किस-किसके साथ जंग करेगा चीन? बर्बादी निश्चित

इसे भी पढ़ें: ग्लोबल टाइम्स में चाहें कितनी करो छपाई, चीन से 62 का बदला लेने की बारी आई

ट्रेंडिंग न्यूज़