मंगल ग्रह पर उड़ रहा था हेलीकॉफ्टर, तभी जा चिपकी रहस्यमई चीज, नासा ने शुरू की जांच

अब नासा उस रहस्यमय वस्तु की जांच कर रहा है, जो उसके हेलीकॉप्टर के निचले हिस्से से चिपका था. हालांकि अब वह चीज फिर मंगल की सतह पर गिर गई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 4, 2022, 11:23 AM IST
  • जैसे ही बॉट ने अपनी 33वीं उड़ान को अंजाम दिया, मलबे को देखा गया
  • नासा के अधिकारी ऐसी चीजों को विदेशी वस्तु का मलबा (एफओडी) कहते हैं
मंगल ग्रह पर उड़ रहा था हेलीकॉफ्टर, तभी जा चिपकी रहस्यमई चीज, नासा ने शुरू की जांच

वाशिंगटन: मंगल पर नासा का हेलीकॉप्टर उड़ रहा था तभी उससे एक रहस्यमय जा टकराई और हेलीकॉप्टर के निचले हिस्से से चिपक गया है. अब  नासा उस रहस्यमय वस्तु की जांच कर रहा है. द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक विशेषज्ञों ने देखा कि लाल ग्रह पर जीवन के संकेतों की खोज करने के लिए अंतरिक्ष एजेंसी के हेलीकॉप्टर इनजेनिटी से कुछ अजीबोगरीब चीजें चिपकी हैं. जैसे ही बॉट ने अपनी 33वीं उड़ान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, मलबे को देखा गया. 

इसे कहते हैं एफओडी
नासा के अधिकारी ऐसी चीजों को विदेशी वस्तु का मलबा (एफओडी) कहते हैं. फड़फड़ाती चीज अंततः गिर गई और वापस मंगल की सतह पर आ गई. नासा ने कहा, "यह FOD पिछली उड़ान (32) के नवकैम फुटेज में दिखाई नहीं दे रहा था." "FOD को फ़्लाइट 33 Navcam इमेजरी में शुरुआती फ़्रेम से वीडियो के माध्यम से लगभग आधे रास्ते तक देखा जाता है, फिर हेलीकॉप्टर के पैर से गिर गया और वापस मंगल की सतह पर चला गया. वाहन क्षति का कोई संकेत नहीं दिखाते हैं. "टीमें मलबे के स्रोत को समझने के लिए काम कर रही हैं." वहीं कुछ विशेषज्ञ यह भी दावा कर रहे हैं कि हेलीकॉप्टर से चिपका टुकड़ा 

होते रहते हैं ऐसे हादसे
मंगल ग्रह पर नासा के रोबोट समय-समय पर काफी ठोकर खाते हैं. आमतौर पर यह पिछले मिशनों के मलबे के रूप में समाप्त होता है. आपकों बता दें कि दशकों के अन्वेषण से लेकर 1971 में लाल ग्रह पर पहली दुर्घटना लैंडिंग तक मानव निर्मित वस्तुएं मंगल की सतह पर बिखरी हुई हैं. गर्मियों में, नासा को एक स्पेगेटी जैसा पदार्थ मिला.

 ये भी पढ़िए-  रूस में चली न्यूक्लियर मिलिट्री ट्रेन, जानें क्यों खौफ में हैं यूक्रेन और पश्चिमी देश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़