चीन में महामारी बना कोरोना वायरस, अब तक 24 हजार से ज्यादा मौतों की खबर

ताइवान में छपी एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन में कोरोना वायरस से अब तक 24,589 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 लाख 54 हजार 23 लोग इससे पीड़ित हो चुके हैं. ये खबर पूरी दुनिया के लिए चिंताजनक है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 7, 2020, 05:27 PM IST
    • चीन में कोरोना बना महामारी
    • अब तक 24 हजार से ज्यादा मौतों की आशंका
    • टेनसेंट कंपनी के आंकड़ों से वास्तविकता सामने आई
    • ताइवान के एक न्यूज पेपर 'ताइवान न्‍यूज' में छपी रिपोर्ट
चीन में महामारी बना कोरोना वायरस, अब तक 24 हजार से ज्यादा मौतों की खबर

नई दिल्ली: ताइवान के एक न्यूज पेपर 'ताइवान न्‍यूज' में छपी खबर से पता चला है कि चीन में कोरोना वायरस महामारी का रुप ले चुका है. इससे डेढ़ लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं और 24 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. इस अखबार ने ये रिपोर्ट चीन की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टेनसेंट के हवाले से छापी है. 

टेनसेंट के आंकड़े ने बताया कितना गंभीर है खतरा
चीन में महामारी का रुप ले चुके कोरोना वायरस का खतरा कितना गंभीर है ये टेनसेंट के आंकड़े से स्पष्ट होता है. लेकिन चीन इस पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है. टेनसेंट ने पहले तो डाटा रिलीज कर दिया, लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया. लेकिन तब तक ताइवान के एक न्यूज पेपर 'ताइवान न्‍यूज' ने इसे छाप दिया था. जिसके बाद दुनिया ने चीन में कोरोना वायरस की गंभीरता को समझा.

चीन कर रहा है छिपाने की कोशिश 
चीन की कम्युनिस्ट सरकार दावा कर रही है कि कोरोना वायरस से अब तक महज 563 ही मौतें हुई हैं. जो कि टेनसेंट के आंकड़ों से लगभग 80 फीसदी कम है. चीन सरकार ने गुरुवार को बयान जारी करके कहा कि कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 563 है, जबकि 28 हजार लोग प्रभावित हैं. लेकिन जमीनी हालात इससे बहुत ज्यादा बुरे बताए जा रहे हैं. खबर है कि चीन के अधिकारियों ने डॉक्टरों को निर्देश दिया है कि वह कोरोना से मारे गए लोगों के डेथ सर्टिफिकेट में बीमारी की वजह कुछ और लिखें. जिससे आंकड़ों को दबाया जा सके. 

गलती से जारी हो गया टेनसेंट का आंकड़ा
टेनसेन्ट कंपनी ने कोरोना का जो आंकड़ा जारी किया. उससे दुनिया भर में चिंता फैल गई है. माना जा रहा है कि कोडिंग की गड़बड़ी से असली आंकड़े पब्लिश हो गए. हालांकि बहुत से लोगों का ये मानना है कि कंपनी के किसी कर्मचारी ने जानबूझकर ये डाटा रिलीज किया है. हालांकि टेनसेंट ने बाद में इस आंकड़े में बदलाव किया और बताया कि 14,446 लोग ही इस बीमारी से पीड़ित हैं और 304 लोगों की मौत हुई है. लेकिन ये चीन के आधिकारिक आंकड़ों से भी कम है. 

कोरोना पीड़ितों की लाशों को जला रहा है चीन
चीन के अधिकारी कोरोना पीड़ित लोगों की लाशों को दफन करने की बजाए उन्हें हिंदू पद्धति से जला रहे हैं. जिससे कि वायरस का नामोनिशान मिटाया जा सके. लेकिन खबर है कि चीन में हालात बहुत ज्यादा बिगड़ चुके हैं. अस्पतालों में लाशों का अंबार लगा हुआ है. कॉरिडोर में लाशें बिखरी पड़ी हैं. 

ये भी पढ़िए-सावधान : ये लक्षण हो सकते हैं कोरोना वायरस के !!

ये भी पढ़िए-पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस से ऐसे करें बचाव

ये भी पढ़िए-कारों पर भी हो रहा है कोरोना वायरस का असर

 

ट्रेंडिंग न्यूज़